सफलता किसी पैमाने की मोहताज नहीं होती और सफलता का कोई शार्ट कट भी नहीं होता। यह बातें तमाम जगह हम पढ़ चुके हैं। सवाल यह नहीं कि आप कितने सफल है बल्कि यह कि आपने यह सफलता अर्जित करने के लिए कितने असफल प्रयास किए जिससे यह साबित हो सका की आपने सफलता का स्वाद बड़े ही धैर्य के साथ चखा है।
याद रखें सफलता उनको ही मिलती है जो पूरे मन से काम करते हैं और कहा भी गया है कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं बल्कि कुछ करना पड़ता है।
इस मंत्र का करें उच्चारण
सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को जोड़कर उनका दर्शन करें और इस मंत्र का उच्चारण करें।
कराग्रे वसते लक्ष्मी
कर मध्ये सरस्वती।
कर मूले तु गोविन्द:
प्रभाते कर दर्शनम्
सात दिन सात उपाय
सोमवारः शीशे में अपना मुख मण्डल देखने के उपरांत ही घर से निकलें।
मंगलवारः कोई भी मिष्ठान खाएं।
बुधवारः हरे धनिए के पत्ते खाएं।
बृहस्पतिवारः सरसों के कुछ दाने मुंह में रख कर घर से निकलें।
शुक्रवारः दही खाने के उपरांत ही घर से बाहर जाएं।
शनिवारः अदरक और घी को आपस में अच्छे से मिला लें और उसका सेवन करें।
रविवारः पान का पत्ता अपने पर्स में रखने के उपरांत ही घर से निकलें।
याद रखें सफलता उनको ही मिलती है जो पूरे मन से काम करते हैं और कहा भी गया है कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं बल्कि कुछ करना पड़ता है।
इस मंत्र का करें उच्चारण
सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को जोड़कर उनका दर्शन करें और इस मंत्र का उच्चारण करें।
कराग्रे वसते लक्ष्मी
कर मध्ये सरस्वती।
कर मूले तु गोविन्द:
प्रभाते कर दर्शनम्
सात दिन सात उपाय
सोमवारः शीशे में अपना मुख मण्डल देखने के उपरांत ही घर से निकलें।
मंगलवारः कोई भी मिष्ठान खाएं।
बुधवारः हरे धनिए के पत्ते खाएं।
बृहस्पतिवारः सरसों के कुछ दाने मुंह में रख कर घर से निकलें।
शुक्रवारः दही खाने के उपरांत ही घर से बाहर जाएं।
शनिवारः अदरक और घी को आपस में अच्छे से मिला लें और उसका सेवन करें।
रविवारः पान का पत्ता अपने पर्स में रखने के उपरांत ही घर से निकलें।
Source: Spiritual News in Hindi & Horoscope 2014
No comments:
Post a Comment