इंसान इच्छाओं को जाग्रत अवस्था में पूरा नहीं कर पाता, तब वह स्वप्न देखना शुरु कर देता है, जैसे-जैसे मानव-मन स्वप्नों के साथ गहरा संबंध बना लेता है, वह उनमें खोने लगता है। ऐसे कई उदाहरण हैं, जिनमें समस्याओं का निदान स्वप्न में सहज रूप में लोगों को मिल जाता है।
संसार में ऐसा कोई मनुष्य नहीं है, जिसे स्वप्न न आते हों। अमूमन सपने सभी देखते हैं। इसलिए हम यहां स्वप्न-संबंधी केवल उन अवधारणाओं की ही चर्चा करेंगे जो मनुष्य के भावी जीवन की सुख-दुःख की घटनाओं की भविष्यवाणियां करतीं हैं।
1. जो व्यक्ति स्वप्न में शेर, घोड़ा, हाथी, सफेद बैल या रथ पर स्वयं को सवार देखता है, वह अवश्य ही गांव, नगर राज्य या देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होता है।
2. स्वप्न में बहुमूल्य पात्र में जलपान या भोजन करने वाला व्यक्ति राज्य की ओर से सम्मान प्राप्त करता है।
3. सपने में किसी का सिर काटना या अपना या किसी अन्य का कटा सिर देखना शुभकारी होता है। ऐसा व्यक्ति अकस्मात् काफी धन का स्वामी हो जाता है।
4. कोई व्यक्ति स्वप्न में स्वयं को हाथी पर सवार होकर किसी नदी के किनारे चावल (भात) खाता देखता है, वह अवश्य ही राज और वैभव को प्राप्त करने में सफल हो जाता है।
5. स्वप्न में कपास, हड्डी, भस्म, खोपड़ी, शूल, चक्र या फांसी देखने वाले को रोग, दुख, धन हानि, क्लेश भुगतना पड़ सकता है।
6. स्वप्न में जिस व्यक्ति को किसी का सिर केशरहित दिखता है, उसे बुरी आदतों से छुटकारा मिल जाता है।
7 स्वप्न में फलों को देखना बहुत ही शुभ माना गया है।
8. स्वप्न में किसी की हत्या होते देखने का अर्थ है कि कोई आपके खिलाफ बगावत कर रहा है।
9. यदि कोई व्यक्ति सपने में किसी बच्चे को रोते देखेगा तो उसे अवश्य ही कोई दुःख भरा समाचार सुनने को मिलता है।
10. सपने में भेड़िया देखना संतान के द्वारा धनलाभ का सूचक होता है।
Source: Spiritual News in Hindi
No comments:
Post a Comment