Thursday, 23 January 2014

What is the relationship of couples who fishes thursday

 
वास्तुशास्त्र में कई वस्तुओं के बारे में बताया गया है कि वह वस्तुएं कहां रखनी चाहिए? कहां नहीं रखनी चाहिए?कैसे उनका उपयोग किया जाना चाहिए आदि।

ग़ौर करने वाली बात यह है कि इन वस्तुओं का अगर इसी तरह उपयोग किया जाए तो न केवल यह वस्तुएं आपको समृद्ध बल्कि आपकी पूरी ज़िंदगी को ही बदल सकती है। वास्तुशास्त्र से ऐसी ही कुछ आसान से नुस्खे जिन्हें आप भी आजमाकर देखें।

    घर या दफ्तर में झाड़ू का इस्तेमाल न हो रहा हो, तो उसे नज़रों के सामने से हटाकर रखें।

    यदि घर का मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम में हो तो उसके ऊपर बाहर की तरफ घोड़े की नाल लगा देना चाहिए। इससे सुरक्षा एवं सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

    कमरों में पूरे फ़र्श को घेरते हुए कालीन आदि बिछाने से लाभदायक ऊर्जा का प्रवाह रुकता है।

    जो घड़ियां बंद पड़ी हों, उन्हें या तो घर से हटा दें या चालू करें। बंद घड़ियां हानिकारक होती हैं।

    मछलियों के जोड़े को घर में लटकाना बहुत शुभ एवं सौभाग्यदायक माना जाता है। इनके प्रभाव से घर में धन की बरकत और कार्यक्षेत्र में उन्नति होती है। इन्हें बृहस्पतिवार को घर में टांगना शुभ होता है।

    घर की बैठक में जहां घर के सदस्य आमतौर पर एकत्र होते हैं, वहां बांस का पौधा लगाना चाहिए। पौधे को बैठक के पूर्वी कोने में गमले में रखें। फेंगशुई के अनुसार काष्ठ तत्व को घर या दफ्तर के पूर्व दिशा में स्थापित करने से यह दिशा ऊर्जावान होती है।

    घर के दरवाजे के हैंडल में चीनी सिक्के लटकाना घर में संपत्ति व सौभाग्य लाने का सर्वोत्तम मार्ग है। आप तीन पुराने चीनी सिक्कों को लाल रंग के धागे अथवा रिबन में बांध कर अपने घर के हैंडल में लटका सकते हैं। इससे घर के सभी लोग लाभान्वित होंगे। ये सिक्के दरवाजे के अंदर की ओर लटकाने चाहिए न कि बाहर की ओर, ध्यान रखें केवल मुख्य द्वार के हैंडल में ही सिक्के लटकाने हैं, अन्य दरवाजों में नहीं।

No comments:

Post a Comment