Monday, 24 March 2014

Video of rajkot bjp candidate walking on school children goes viral

राजकोट के भाजपा प्रत्याशी का एक शर्मसार करने वाला वीडियो जारी हुआ है। मोहन कुंदरिया यहां के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। एक प्रदर्शन के दौरान कुंदरिया करीब 15 छात्रों की पीठ पर पैर रखकर चले।

घटनाक्रम आर्य समाज द्वारा आयोजित योग शिविर का है। वीडियो व्हाट्स ऐप पर जारी हुआ है।

हालांकि कुंदरिया की सफाई है कि आयोजकों के कहने पर वे छात्रों की पीठ पर चले थे। उनके मुताबिक, आयोजकों ने बार-बार दबाव डाला तो मैंने ऐसा किया। बच्चे यह दिखा रहे थे कि योग के चलते उनके शरीर कितने मजबूत हो गए हैं।

No comments:

Post a Comment