गुरु से मिला ज्ञान, शिक्षा, सत्य, प्रेरणा व शक्ति ही संपूर्ण व कुशल बनाती है क्योंकि गुरु ही साक्षात् ज्ञान व शक्ति स्वरूप हाेते हैं। इसलिए गुरु सेवा, भक्ति या स्मरण मात्र से चैतन्य बुद्धि और विवेक जीवन की तमाम परेशानियों से उबारने वाला भी बताया गया है।
साई बाबा का स्मरण आैर उपदेशाें पर चलकर ईर्ष्या, द्वेष, स्वार्थ, कलह जैसे सारे बुरे भावों से भक्त दूर हाे सकते हैं आैर उनके सारे बिगड़े काम बन सकते हैं।
अगर आपको भी जीवन से जुड़ी अहम जरूरताें आैर जिम्मेदारियों को पूरा करने में परेशानियां आ रहीं हैं तो गुरुवार या हर दिन साईं मंत्र का जाप करने से आपकी हर मनाेकामना पूरी हाे सकती है।
निर्मल मन से एकाग्र हाेकर साई का ध्यान करते हुए इस मंत्र काे बाेलें ताे आपके सारे विघ्नाें का नाश हाेगा व सुख-सौभाग्य मिलेगा।
नमो गुरुभ्यो गुरुपादुकाभ्यो नमः परेभ्यः परपादुकाभ्यः।
आचार्यसिद्धेश्वरपादुकाभ्यो नमोअस्तु लक्ष्मीपतिपादुकाभ्यः।।
साई बाबा का स्मरण आैर उपदेशाें पर चलकर ईर्ष्या, द्वेष, स्वार्थ, कलह जैसे सारे बुरे भावों से भक्त दूर हाे सकते हैं आैर उनके सारे बिगड़े काम बन सकते हैं।
अगर आपको भी जीवन से जुड़ी अहम जरूरताें आैर जिम्मेदारियों को पूरा करने में परेशानियां आ रहीं हैं तो गुरुवार या हर दिन साईं मंत्र का जाप करने से आपकी हर मनाेकामना पूरी हाे सकती है।
निर्मल मन से एकाग्र हाेकर साई का ध्यान करते हुए इस मंत्र काे बाेलें ताे आपके सारे विघ्नाें का नाश हाेगा व सुख-सौभाग्य मिलेगा।
नमो गुरुभ्यो गुरुपादुकाभ्यो नमः परेभ्यः परपादुकाभ्यः।
आचार्यसिद्धेश्वरपादुकाभ्यो नमोअस्तु लक्ष्मीपतिपादुकाभ्यः।।
Source: Spiritual Hindi News & Hindu Calendar 2014
No comments:
Post a Comment