Friday, 28 March 2014

Solve the architectural domestic dispute

घर एक मंदिर की तरह होता है। अगर उसमें रहने वाले सदस्य रोज आपस में ही झगड़ते रहें तो यह मंदिर अपवित्र होने लगता है। इसके कई कारण हो सकते हैं, पर सबसे बड़ा कारण है। घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होना।

घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश कैसे हो ? इसके लिए हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें आप आजमाते हैं तो ज़ाहिर है आप के घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होने लगेगा और आपका घर फिर से मंदिर की तरह हो जाएगा।

1. मोर पंख को अगर आप घर के अंदर हाथों से ऊपर से नीचे फहराते हैं तो आपके घर की आसपास की नकारात्मक ऊर्जा घर से चली जाती है।

2. बांसुरी सौभाग्य और ऐश्वर्य का सूचक है। इसे आप घर में थोड़ा तिरछा करके किसी भी दिशा में लगाएं। तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

3. घर के फर्श पर अगर नमक के पानी का पोंछा लगाएं और दक्षिण पश्चिम कोण के अंदर में अलमारी के ऊपर में नमक का ढेला रखें तो सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ध्यान रखें नमक के ढेले को 4-5 दिनों में बदलते रहिए।

4. घर के मुख्य द्वार पर गणेश प्रतिमा नहीं लगाना चाहिए बल्कि अगर यहां चांदी का स्वास्तिक लगाते हैं तो घर के अंदर नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं कर पाएंगी।। कहते हैं कि वास्तु के 75 प्रतिशत दोष स्वास्तिक लगाने के साथ ही दूर हो जाते हैं।

5. मकान के मुख्य द्वार के आगे शौचालय या रसोईघर का दरवाजा होना या मुख्य द्वार के आगे दीवार या खम्भा होना ठीक नहीं माना जाता है अतैव आप ऐसा घर बनाने से बचें।

No comments:

Post a Comment