Monday, 24 March 2014

Rahul jumped barricade of his security cover in paratapgarh uttarpradesh

प्रतापगढ़ (यूपी)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 2014 लोकसभा चुनावों के प्रचार के लिए शनिवार को प्रतापगढ़ पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर लोगों को देखकर वो उत्‍साहित हो गए और अपनी सुरक्षा का ध्‍यान न रखते हुए समर्थकों से मिलने लगे।

दरअसल, समर्थकों का जोश देखकर राहुल अपने अंदर के उत्साह को रोक नही पाए और बैरीकेट से कूदकर समर्थकों से मिलें। यही नहीं राहुल ने अपनी एसपीजी वीआईपी सिक्योरिटी का भी ख्याल नहीं रखा।

Source: Lok Sabha Election 2014 News

No comments:

Post a Comment