Monday, 30 June 2014

Rosa june and 29 july thirtyfirst eid

रमजान-उल-मुबारक का पहला रोजा सोमवार से रखा जाएगा। इस बार तीस के चांद के हिसाब से माह-ए-मुबारक की पहली तारीख और 29 जुलाई को ईद-उल-फितर मनाया जाएगा। वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक ने आज माह-ए-रमजान और ईद के चांद का एलान कर दिया है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष व मौलाना डॉ. सादिक ने देशवासियों को रमजान की मुबारकबाद दी और कहा कि वर्तमान समय में साइंस व तकनीक से चांद की स्थिति का पता लगाना आसान हो गया है। कोई भी व्यक्ति जब चाहे चांद की स्थिति की जानकारी हासिल कर सकता है। साथ ही मरकजी चांद कमेटी अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास व काजी-ए-शहर मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली ने मुस्लिम समुदाय से शनिवार को चांद देखने के बाद पुष्टि करने की अपील की।

No comments:

Post a Comment