पुरी में 29 जून को होने वाली महाप्रभु जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध
रथयात्रा में आने वाले लाखों भक्तों की सेवा करने के उद्देश्य से भुवनेश्वर
मारवाड़ी समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 जून
को रथयात्रा के अवसर पर पुरी में मारवाड़ी समाज भुवनेश्वर द्वारा लगभग दो
लाख जगन्नाथ भक्तों को भोजन व शीतल जल का वितरण निशुल्क किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता
ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी 29 जून को रथयात्रा के दिन मारवाड़ी समाज
भुवनेश्वर द्वारा बड़दांड में पुरी हिन्दी स्कूल के समीप जगन्नाथ भक्त सेवा
शिविर लगाया जाएगा। इसमें लगभग दो लाख जगन्नाथ भक्तों को 28 जून की मध्य
रात्रि से पूड़ी, उपमा, दालमा एवं शीतल जल के पैकेट मुफ्त में देने की
व्यवस्था की गई है। गुप्ता ने कहा कि महाप्रभु जगन्नाथ के भक्तों की सेवा
करने का मतलब है खुद जगन्नाथ जी की सेवा करना। उन्होंने कहा कि रथयात्रा
में लाखों लाख भक्त पुरी आते हैं, ऐसे में इन भक्तों के खान-पान की
व्यवस्था कर भुवनेश्वर मारवाड़ी समाज अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन कर रहा
है।
Source: Spiritual News in Hindi
No comments:
Post a Comment