जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी के राजेंद्रा ने बुधवार को कहा कि बेहतर समन्वय से राज्य पुलिस व सुरक्षाबल श्री अमरनाथ यात्रा को कामयाब बनाएंगे। इस दौरान हर खुफिया सूचना का आदान-प्रदान कर सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रा में कोई खलल न पड़े।
डीजीपी ने पहलगाम व बालटाल का दौरा कर अधिकारियों को कड़ी सर्तकता बरतने के निर्देश भी दिए। हर संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखने के साथ उन्होंने खुफिया शाखा को भी सक्रिय बनाने पर जोर दिया। डीजीपी ने यात्रा की सुरक्षा को लेकर की गई फाइनल तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने यात्रा मार्ग के कई हिस्सों का दौरा कर अधिकारियों से सुरक्षा हालात के बारे में जानकारी भी ली। यात्रा मार्ग के अहम हिस्सों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। डीजीपी ने यात्रा के दौरान पूरी सर्तकता बरतने पर जोर देते हुए कहा कि सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हर आने-जाने वाले की तलाशी ली जाए। साथ ही ध्यान रहे कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। डीजीपी के साथ यात्रा मार्गो का दौरा करने वालों में आइजी एजी मीर, डीआइजी विजय कुमार, एसएसपी समेत अन्य कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे।
डीजीपी ने पहलगाम व बालटाल का दौरा कर अधिकारियों को कड़ी सर्तकता बरतने के निर्देश भी दिए। हर संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखने के साथ उन्होंने खुफिया शाखा को भी सक्रिय बनाने पर जोर दिया। डीजीपी ने यात्रा की सुरक्षा को लेकर की गई फाइनल तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने यात्रा मार्ग के कई हिस्सों का दौरा कर अधिकारियों से सुरक्षा हालात के बारे में जानकारी भी ली। यात्रा मार्ग के अहम हिस्सों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। डीजीपी ने यात्रा के दौरान पूरी सर्तकता बरतने पर जोर देते हुए कहा कि सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हर आने-जाने वाले की तलाशी ली जाए। साथ ही ध्यान रहे कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। डीजीपी के साथ यात्रा मार्गो का दौरा करने वालों में आइजी एजी मीर, डीआइजी विजय कुमार, एसएसपी समेत अन्य कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे।
Source: Spiritual News in Hindi & Rashifal 2014
No comments:
Post a Comment