Thursday 18 September 2014

Bijnour being built in timer bomb was half past ten oclock alarm

खंडवा से भागे सिमी के छह आतंकियों द्वारा बिजनौर में जो बम बनाया जा रहा

था, उसमें लगे टाइमर में साढ़े दस बज रहे थे। यानी वे किसी घटना को सुबह या रात के साढ़े 10 बजे अंजाम

देने वाले थे।

एटीएस, एसटीएफ, खुफिया एजेंसियां व स्थानीय पुलिस को बिजनौर के जाटान मोहल्‍ले में आतंकियों के ठिकानों से बम बनाने के लिए एक बैग से दो डेटोनेटर, टाइमर, दो तार लगा सिलेंडर, एल्बो पाइप में भरा विस्फोटक, माचिस की तीलियों से निकाला गया बारूद बरामद हुआ था। विस्फोटक को जांच के लिए आगरा के फॉरेंसिक लैब भेजा है।

डीएनए जांच के लिए भेजे कपड़े

आतंकियों की पहचान पुख्ता करने उनके कपड़े डीएनए टेस्ट के लिए लखनऊ के फॉरेंसिक लैब भेजे हैं।

होटल में छिपकर करवा रहे हैं इलाज

मेरठ । घायल हुए आंतकी किसी होटल में छिपकर इलाज करा रहे हैं। यह सूचना मिलते ही डीआईजी के सत्यनारायणन ने मेरठ के सभी होटलों और रेस्त्रां के जांच के आदेश दिए। आबू लेन समेत शहर के कई होटल खंगाले गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। आतंकियों का मेरठ से कनेक्शन जुड़ने के बाद सूचना मिली कि आतंकी महबूब मेरठ के किसी होटल में छिपकर ही अपना उपचार करा रहा है।

एसपी सिटी ओमप्रकाश का कहना है कि घायल आतंकी महबूब का कोई पता नहीं चल पाया है। होटलों के अलावा पुलिस मुख्य अस्पतालों से भी जानकारी जुटा रही है।

इलाहाबाद के अस्पताल से गिरफ्तारी की सूचना

चर्चा यह भी है कि महबूब को इलाहाबाद के किसी अस्पताल से गिरफ्तार किया गया। हालांकि किसी भी एजेंसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

No comments:

Post a Comment