Thursday, 18 September 2014

Gas victims by putting locks on the chains

गैस पीड़ितों ने गुरुवार को अजीबो-गरीब ढंग से मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने खुद के हाथ पहले जंजीरों में बांधे और फिर उन जंजीरों को सीएम हाउस की जालियां में बांध दिया। इस कारण प्रदर्शनकारियों को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी।

संभावना ट्रस्ट के षतीनाथ षड़ंगी, रचना ढींगरा के नेतृत्व में गैस पीड़ितों ने रेल रोको आंदोलन के दौरान उनके साथ सरकार द्वारा किए गए विभिन्न वादों के पूरा नहीं होने के कारण गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास को घेरा। हालांकि गैस पीड़ितों के प्रदर्शन को देखते हुए काफी पुलिस का अच्छा इंतजाम था लेकिन इसके बाद भी कुछ प्रदर्शनकारी सीएम हाउस की जालियों तक पहुंच गए।

प्रदर्शनकारियों में से कुछ ने अपने हाथों में जंजीरें लपेटकर उनके एक सिरे को सीएम हाउस की जालियों में बांधकर ताले लगा लिए थे। इन तालों की चाबियां लेकर अन्य प्रदर्शनकारी वहां से भाग गए। इससे पुलिस को तालों को खोलने में भी मशक्कत करना पड़ी।

No comments:

Post a Comment