Thursday, 25 September 2014

Maa sharda maihar first day faithful philosophy

शारदीय नवरात्र के पहले दिन मैहर के शारदा देवी मंदिर में करीब 50 हजार श्रद्घालुओं ने पहुंचकर मातारानी के दर्शन किए। श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने मैहर से निकलने वाली अधिकांश ट्रेनों का स्टापेज कर दिया है। इसके अलावा कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए यहां पुलिस भी मुस्तैद है।

वैसे तो मैहर में सालभर हजारों श्रद्घालुओं का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन शारदेय नवरात्र पर यहां श्रद्घालुओं की तादाद काफी बढ़ जाती है। देररात 12 बजे से भी भक्तों का मंदिर के मुख्यद्वार पर पहुंचना शुरू हो गया था। द्वार खुलते ही हजारों भक्त मातारानी के दर्शन करने मंदिर पहुंचे।

ट्रेनें बजाएंगी खडे़ होने तक हॉर्न

माता के दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं की संख्‍या को देखते हुए मैहर स्‍टेशन के अधिकारियों ने यह तय किया है कि सभी ट्रेने स्‍टेशन में आने के दौरान पूरे समय हॉर्न बजाती रहेंगी। ताकि को हादस न हो।

सीसीटीवी कैमरे हर जगह

चित्रकूट में हुए हादसे को ध्‍यान में रखकर सीढ़ियों से लेकर पहाड़ी के चारो ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस इन कैमरों से मंदिर के चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर बनाए हुए है।

No comments:

Post a Comment