टहकवाड़ा माओवादी हमले में 14 जवानों की मौत की जांच के बाद सीआरपीएफ के 17 जवानों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए है। ये 17 जवाना उसी दल के पीछे आ रहे थे जिसे माओवादियों ने अपना निशाना बनाया। लेकिन हमले के बाद इन्होंने कवर फायर देने की बजाए खुद की जान बचाने के लिए वहां से निकल भागे। जिससे 14 जवान हमले में शहीद हो गए।
कवर फायर देने के लिए चल रहे थे पीछे दरअसल 17 जवानो की एक टीम किसी भी हमले में कवर फायर देने के लिए पहली टीम से कुछ दूर पर पीछे चल रही थी। जब माओवादियों ने घात लगाकर हमला किया तो पहली टीम के जवान गाडि़यों से बाहर ही नहीं निकल पाए। जबकि पीछे आ रही दूसरी टीम उनकी जान बचाने की बजाए वहां से निकलना ही ठीक समझा। ये सभी जवान आरपीएफ 80 बटालियन के हैं।
कवर फायर देने के लिए चल रहे थे पीछे दरअसल 17 जवानो की एक टीम किसी भी हमले में कवर फायर देने के लिए पहली टीम से कुछ दूर पर पीछे चल रही थी। जब माओवादियों ने घात लगाकर हमला किया तो पहली टीम के जवान गाडि़यों से बाहर ही नहीं निकल पाए। जबकि पीछे आ रही दूसरी टीम उनकी जान बचाने की बजाए वहां से निकलना ही ठीक समझा। ये सभी जवान आरपीएफ 80 बटालियन के हैं।
Source: Chhattisgarh News and MP News in Hindi
No comments:
Post a Comment