Friday, 5 September 2014

17 crpf constables suspended in tahakwada maoist attack

टहकवाड़ा माओवादी हमले में 14 जवानों की मौत की जांच के बाद सीआरपीएफ के 17 जवानों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए है। ये 17 जवाना उसी दल के पीछे आ रहे थे जिसे माओवादियों ने अपना निशाना बनाया। लेकिन हमले के बाद इन्‍होंने कवर फायर देने की बजाए खुद की जान बचाने के लिए वहां से निकल भागे। जिससे 14 जवान हमले में शहीद हो गए।

कवर फायर देने के लिए चल रहे थे पीछे दरअसल 17 जवानो की एक टीम किसी भी हमले में कवर फायर देने के लिए पहली टीम से कुछ दूर पर पीछे चल रही थी। जब माओवादियों ने घात लगाकर हमला किया तो पहली टीम के जवान गाडि़यों से बाहर ही नहीं निकल पाए। जबकि पीछे आ रही दूसरी टीम उनकी जान बचाने की बजाए वहां से निकलना ही ठीक समझा। ये सभी जवान आरपीएफ 80 बटालियन के हैं।

No comments:

Post a Comment