Friday, 12 September 2014

Forms are available at stationery prime minister jandhan yojna plan

आमतौर पर सरकारी बैंकों में खाता खुलवाने आवेदन फार्म बैंक में ही हितग्राहियों को निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं, लेकिन हटा के सेंट्रल बैंक में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जन-धन योजना के खाता खोलने वाले आवेदन फार्म बैंकों में मिलने की अपेक्षा स्टेशनरी की दुकानों में मनमानी कीमत में बिक रहे हैं।

जानकारी के अनुसार राय चौराहा स्थित सेंट्रल बैंक में जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने वालेआवेदन फार्म हितग्राहियों को बैंक में ही निशुल्क मिलने की अपेक्षा बाजारों में खुले स्टेशनरी की दुकानों में फोटोकॉपी फार्म मनमाने दामों पर खरीदने पर विवश होना पड़ रहा है।

कई हितग्राहियों ने बताया कि जब जनधन योजना के फार्म लेने जाते हैं तो बैंक कर्मचारी इन फॉर्मों को बाजार की स्टेशनरी की दुकानों से खरीदने सलाह दे देते हैं। उल्लेखनीय है कि बैंक के आवेदन फार्म सिर्फ बैंकों में उपलब्ध कराए जाते हैं। उनका बाजार बिक्री पूर्णत बंद होता है। लेकिन नगर की स्टेशनरी दुकानों में जनधन योजना के फॉर्म फोटोकॉपी करके कैसे स्टेशनरी दुकानदार विक्रय कर सकते हैं। यह समझ के परे हैं। चर्चा का विषय है कि कहीं न कहीं बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है।

इस संबंध में हटा सेंट्रल शाखा प्रबंधक पीयूष मिश्रा ने बताया कि जनधन योजना के खाता खुलवाने वाले आवेदन फार्म बैंक में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अगर कोई भी स्टेशनरी संचालक अगर इसका विक्रय कर रहा है,तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारियों से इस संबंध में बात करूंगा और जो भी दोषी पाया जाता है,उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment