Thursday, 11 September 2014

Husseys bat helped greatly to improve jalaj saxena

मध्यप्रदेश के अनुभवी हरफनमौला क्रिकेटर जलज सक्सेना मुंबई इंडियंस टीम में शामिल दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों और प्रशिक्षकों से खेल की बारीकियां सीख रहे हैं। चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग मैचों के लिए जलज रायपुर पहुंच चुके हैं। खास बात यह है कि जलज का छत्तीसगढ़ से खास नाता है। वे भिलाई में ही पले-बढ़े हैं। जलज इंदौर के सीसीआई क्लब से खेलते हैं। जलज के रायपुर पहुंचने पर नईदुनिया ने उनसे खास बातचीत की।

मुंबई की टीम मंगलवार को खराब मौसम के कारण अभ्यास नहीं कर सकी। जलज ने बताया-बेंगलुरू में अभ्यास शिविर बहुत अच्छा रहा था। इस दौरान मुझे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने गेंदबाजी, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी व पूर्व भारतीय कोच जॉन राइट ने बल्लेबाजी और दुनिया के महान फिल्डर जोंटी रोड्स ने मुझे फिल्डिंग के गुर सिखाए।

जलज ने बताया- मैंने अपनी बल्लेबाजी सुधारने के लिए हसी से काफी चर्चा की। वे दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं और क्रिकेट के बारे में उनका ज्ञान लाजवाब है। उन्होंने मुझे बताया कि हमेशा विकेट पर जाते समय सकारात्मक सोच रखो। अगली गेंद के बारे में ही सोचो और खुद पर ज्यादा दबाव मत बनाओ। इसके अलावा बल्लेबाजी को लेकर कई तकनीकी बातें भी मुझे सीखने को मिली हैं।

हरभजन से भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के गुर सीखने को मिले हैं और वे काफी सहयोगी हैं। चर्चा में जलज ने बताया कि ट्वेंटी-20 मैचों में बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षण का भी अहम योगदान होता है और क्षेत्ररक्षण के लिए जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज यहां मौजूद हैं। वे सभी खिलाड़ियों को जरूरी टिप्स देते रहते हैं, जिससे मेरे क्षेत्ररक्षण के स्तर में काफी सुधार हुआ है।

रायपुर से खास नाता

जलज ने अभी तक मुंबई के लिए कोई मैच नहीं खेला है। आईपीएल के दौरान उन्हें अंगुली में चोट के कारण टीम से हटना पड़ा था। अब चैंपियंस लीग के क्वालिफायर मैच रायपुर में हैं, जहां से जलज का गहरा नाता है। वे पहले भिलाई में रहकर क्रिकेट खेला करते थे और वहीं से उन्होंने मप्र का रुख किया। अभी भी वे रायपुर में महालेखा नियंत्रक एवं परीक्षक (सीएजी) में पदस्थ और यहां की टीम के कप्तान भी हैं। सीएजी की टीम ने पिछले साल कार्पोरेट ट्रॉफी भी जीती थी। जलज ने बताया कि विभाग के अधिकारी क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मुझे काफी प्रोत्साहित करते हैं।

जगदाले और हिरवानी की मदद से आगे बढ़ा

जलज इंदौर में सीसीआई क्लब से खेलते हैं। उन्होंने बताया कि आगे बढ़ने में पूर्व बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले और मप्र रणजी टीम के चयन समिति प्रमुख नरेंद्र हिरवानी ने काफी मदद की है। पिछले कुछ समय में जलज का प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों में बेहतर रहा है। वे इंडिया-ए टीम में भी स्थान बना चुके हैं और वहां भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

No comments:

Post a Comment