ढोलाना से आगे बड़नगर के करीब बदनावर की तरफ आ रही एक तूफान जीप एमपी 11 बीई 0660 व छोटे ट्रक एमपी 09 जीएफ 9747 की मंगलवार रात 11 बजे के करीब आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई व 17 घायल हो गए।
बड़नगर थाना प्रभारी आरके नैन अस्पताल पहुंचे व व्यवस्था कर घायलों को उपचार कराया। बीट प्रभारी रंजीतसिंह राजपूत ने बताया कि दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। ग्रामीणों के अनुसार तीन लोग और चल बसे हैं। इस तरह इस भीषण हादसे में कुल पांच लोगों की मौत होने के समाचार हैं। गंभीर सात घायलों को उज्जैन रैफर किया गया है।
जीप में सवार सभी लोग धार जिले की बदनावर तहसील के नवापाड़ा व डागरपाड़ा के निवासी हैं। यह तिलगारा पंचायत के मजरे हैैं। सभी लोग झायड़ा से गुरुजी के दर्शन कर रात में अपने गांव लौट रहे थे, तभी बड़नगर से निकलने के बाद यह हादसा हुआ।
देर रात हुए इस हादसे में घायलों की तादाद अधिक होने से टोल की एंबुलेंस को बार-बार चक्कर काटना पड़े व बाद में बड़नगर, बदनावर से भी एंबुलेंस बुलाना पड़ी।
हादसे के बाद ट्रक का ड्रायवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। मृतकों के नाम बालू पिता लूणा डागरपाड़ा, रूपेश पिता परमानंद जोशी रतलाम, नंदराम पिता भेरूलाल, दशरथ पिता रामलाल व ड्रायवर पिरूलाल पिता गोविंद सभी नवापाड़ा के निवासी हैं। घायलों में कन्हैयालाल रूपाजी, रमेश वासुदेव, भेरूलाल, दशरथलाल, मंगला, मूलचंद, संगीता, नंदराम, अमरसिंह, प्रेमनारायण, सत्यनारायण बताए गए हैं।-निप्र
बड़नगर थाना प्रभारी आरके नैन अस्पताल पहुंचे व व्यवस्था कर घायलों को उपचार कराया। बीट प्रभारी रंजीतसिंह राजपूत ने बताया कि दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। ग्रामीणों के अनुसार तीन लोग और चल बसे हैं। इस तरह इस भीषण हादसे में कुल पांच लोगों की मौत होने के समाचार हैं। गंभीर सात घायलों को उज्जैन रैफर किया गया है।
जीप में सवार सभी लोग धार जिले की बदनावर तहसील के नवापाड़ा व डागरपाड़ा के निवासी हैं। यह तिलगारा पंचायत के मजरे हैैं। सभी लोग झायड़ा से गुरुजी के दर्शन कर रात में अपने गांव लौट रहे थे, तभी बड़नगर से निकलने के बाद यह हादसा हुआ।
देर रात हुए इस हादसे में घायलों की तादाद अधिक होने से टोल की एंबुलेंस को बार-बार चक्कर काटना पड़े व बाद में बड़नगर, बदनावर से भी एंबुलेंस बुलाना पड़ी।
हादसे के बाद ट्रक का ड्रायवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। मृतकों के नाम बालू पिता लूणा डागरपाड़ा, रूपेश पिता परमानंद जोशी रतलाम, नंदराम पिता भेरूलाल, दशरथ पिता रामलाल व ड्रायवर पिरूलाल पिता गोविंद सभी नवापाड़ा के निवासी हैं। घायलों में कन्हैयालाल रूपाजी, रमेश वासुदेव, भेरूलाल, दशरथलाल, मंगला, मूलचंद, संगीता, नंदराम, अमरसिंह, प्रेमनारायण, सत्यनारायण बताए गए हैं।-निप्र
Source: MP Hindi News and Chhattisgarh Hindi News
No comments:
Post a Comment