Wednesday, 17 September 2014

Objectionable comments on facebook student refilled 1 million bond

मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में संस्थान प्रबंधन ने आरोपी सेकंड ईयर के छात्र से एक लाख रुपए का बॉन्ड भरवाया है। साथ ही उसके परिजनों को बुलाकर चेतावनी भी दी गई है।

हालांकि पीड़ित छात्रा ने आरोपी छात्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा था। मामले की जांच मैनिट की महिला सेल कर रही थी। मैनिट के डायरेक्टर प्रो. अप्पु कुट्टन के मुताबिक सेकेंड ईयर के छात्र गिरिराज रजक के खिलाफ संस्थान की ही एक छात्रा ने शिकायत यूजीसी को की थी।

इस शिकायत में पीड़िता ने कहा था कि संस्थान का एक छात्र उसे आते-जाते हूटिंग करता था, लेकिन उसने जब इसका विरोध किया तो छात्र ने उसे बदनाम करने की धमकी दी थी। छात्रा ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन से इसकी शिकायत की थी। इस आधार पर मैनिट प्रशासन ने महिला सेल को मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को महिला सेल ने अपनी रिपोर्ट डायरेक्टर को दी थी।

मंगलवार को डायरेक्टर प्रो. कुट्टन ने गिरिराज के परिजनों को बुलाकर चेतावनी दी। साथ ही गिरिराज से एक लाख रुपए का बॉन्ड भी भरवाया गया है। इस बॉन्ड में लिखवाया गया है कि आरोपी छात्र भविष्य में इस तरह की किसी भी घटना में शामिल नहीं रहेगा। यदि इसका उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ एक लाख रुपए का जुर्माना किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment