कौन बनेगा करोड़पति...(केबीसी) का ऑडिशन और शूटिंग रायपुर में नगर निगम के इनडोर स्टेडियम में ही होगी, यह तय हो गया है। कार्यक्रम को होस्ट करने वाली टीवी कंपनी पहले कोलकाता पर भी विचार कर रही थी, लेकिन बाद में उसे रायपुर ही जमा। टीवी कंपनी ने निगम के इनडोर स्टेडियम को 16 दिन के लिए मांगा है। स्टेडियम को लेकर कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं, जिन्हें अब दूर कर लिया गया है।
केबीसी के ऑडिशन और शूटिंग के लिए टीवी कंपनी की तकनीकी टीम ने रायपुर नगर निगम के इनडोर स्टेडियम के अलावा कोलकाता में भी किसी जगह का निरीक्षण किया था। यहां कुछ तकनीकी चीजें आड़े आ रही थीं। तब तकनीकी टीम ने इस पर टीवी कंपनी के मुख्यालय से सीधे संपर्क किया। मुख्यालय से चर्चा कर तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए दूसरे रास्ते निकाले गए। इसके बाद टीवी कंपनी ने रायपुर में ही कार्यक्रम शूट करने का फैसला लिया। इसी कारण मंगलवार को टीवी कंपनी की तकनीकी टीम दोबारा निगम के अधिकारियों से मिली। उन्होंने 18 सितंबर से तीन अक्टूबर तक स्टेडियम की बुकिंग को पक्का कर दिया। अब उन्हें केवल बुकिंग फीस जमा करनी है।
निगम के अधिकारियों को बताया गया है कि 26 से 29 सितंबर तक ऑडिशन और शूटिंग होगी। बुकिंग के शुरू के आठ दिन स्टेडियम में सेट तैयार करने में लगेंगे। 29 सितंबर के बाद अंतिम चार दिन सेट को वापस निकालने में लग जाएंगे।
23.44 लाख किराया वसूलेगा निगम
नगर निगम के इनडोर स्टेडियम का एक दिन का किराया 1.34 लाख रुपए है। अगर एयरकूल्ड कराया जाता है तो 50 हजार रुपए और जुड़ जाते हैं। केबीसी होस्ट कंपनी ने स्टेडियम को 12 दिन सामान्य और चार दिन एयरकूल्ड बुकिंग का आवेदन दिया है। इस तरह सामान्य के 16.08 लाख और एयरकूल्ड के 7.36 लाख रुपए होंगे। कुल 23.44 लाख रुपए किराया वसूल किया जाएगा। इसके अलावा निगम से सफाई या कोई और सेवा ली जाती है तो उसका शुल्क अलग जोड़ा जाएगा।
दिक्कतें ऐसे दूर हुईं
नगर निगम जोन-7 के कार्यपालन अभियंता संतोष पांडे ने बताया-
- पहले स्टेडियम के ट्रसरूफ (छत) पर भारी-भरकम कैमरे, लाइट्स और साउंड सिस्टम (डोम) लटकाने का विचार था। इनका वजन सात टन के लगभग पहुंच रहा था, जबकि ट्रसरूफ की क्षमता केवल एक टन वजन झेलने की है। अब टीवी कंपनी की टेक्निनिकल टीम ने स्टेडियम के भीतर चारों तरफ बने रिम बिंब पर रोप सिस्टम से कैमरे, लाइट्स और साउंड सिस्टम को लटकाने का फैसला लिया है। रिम बिंब दो मीटर बाई दो मीटर मोटा है।
- ट्रसरूफ को रिजेक्ट करने के बाद क्रेनों में रोप डालकर उपकरणों को लटकाने पर भी विचार किया गया था, लेकिन इससे दर्शकों की सुरक्षा को खतरा हो सकता था। इसके अलावा क्रेन को भीतर ले जाने के लिए स्टेडियम की दीवार भी तोड़नी पड़ सकती थी। अब क्रेन का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
- कार्यक्रम के लिए 12 सौ से अधिक केवीए क्षमता वाली बिजली की लाइन लगेगी। स्टेडियम में 950 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। बिजली की समस्या को दूर करने के लिए बड़े-बड़े जेनरेटर इस्तेमाल किए जाएंगे।
केबीसी के लिए इनडोर स्टेडियम की बुकिंग फाइनल कर दी गई है। आयोजक से शुल्क मिलने के बाद स्टेडियम उन्हें सौंप दिया जाएगा।
-डॉ. प्रीतम मिश्रा, आयुक्त, जोन-7
केबीसी बड़ा आयोजन है। निगम से जो मदद चाहिए, आयोजक को दी जाएगी।
-अवनीश कुमार शरण, आयुक्त, नगर निगम
केबीसी के ऑडिशन और शूटिंग के लिए टीवी कंपनी की तकनीकी टीम ने रायपुर नगर निगम के इनडोर स्टेडियम के अलावा कोलकाता में भी किसी जगह का निरीक्षण किया था। यहां कुछ तकनीकी चीजें आड़े आ रही थीं। तब तकनीकी टीम ने इस पर टीवी कंपनी के मुख्यालय से सीधे संपर्क किया। मुख्यालय से चर्चा कर तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए दूसरे रास्ते निकाले गए। इसके बाद टीवी कंपनी ने रायपुर में ही कार्यक्रम शूट करने का फैसला लिया। इसी कारण मंगलवार को टीवी कंपनी की तकनीकी टीम दोबारा निगम के अधिकारियों से मिली। उन्होंने 18 सितंबर से तीन अक्टूबर तक स्टेडियम की बुकिंग को पक्का कर दिया। अब उन्हें केवल बुकिंग फीस जमा करनी है।
निगम के अधिकारियों को बताया गया है कि 26 से 29 सितंबर तक ऑडिशन और शूटिंग होगी। बुकिंग के शुरू के आठ दिन स्टेडियम में सेट तैयार करने में लगेंगे। 29 सितंबर के बाद अंतिम चार दिन सेट को वापस निकालने में लग जाएंगे।
23.44 लाख किराया वसूलेगा निगम
नगर निगम के इनडोर स्टेडियम का एक दिन का किराया 1.34 लाख रुपए है। अगर एयरकूल्ड कराया जाता है तो 50 हजार रुपए और जुड़ जाते हैं। केबीसी होस्ट कंपनी ने स्टेडियम को 12 दिन सामान्य और चार दिन एयरकूल्ड बुकिंग का आवेदन दिया है। इस तरह सामान्य के 16.08 लाख और एयरकूल्ड के 7.36 लाख रुपए होंगे। कुल 23.44 लाख रुपए किराया वसूल किया जाएगा। इसके अलावा निगम से सफाई या कोई और सेवा ली जाती है तो उसका शुल्क अलग जोड़ा जाएगा।
दिक्कतें ऐसे दूर हुईं
नगर निगम जोन-7 के कार्यपालन अभियंता संतोष पांडे ने बताया-
- पहले स्टेडियम के ट्रसरूफ (छत) पर भारी-भरकम कैमरे, लाइट्स और साउंड सिस्टम (डोम) लटकाने का विचार था। इनका वजन सात टन के लगभग पहुंच रहा था, जबकि ट्रसरूफ की क्षमता केवल एक टन वजन झेलने की है। अब टीवी कंपनी की टेक्निनिकल टीम ने स्टेडियम के भीतर चारों तरफ बने रिम बिंब पर रोप सिस्टम से कैमरे, लाइट्स और साउंड सिस्टम को लटकाने का फैसला लिया है। रिम बिंब दो मीटर बाई दो मीटर मोटा है।
- ट्रसरूफ को रिजेक्ट करने के बाद क्रेनों में रोप डालकर उपकरणों को लटकाने पर भी विचार किया गया था, लेकिन इससे दर्शकों की सुरक्षा को खतरा हो सकता था। इसके अलावा क्रेन को भीतर ले जाने के लिए स्टेडियम की दीवार भी तोड़नी पड़ सकती थी। अब क्रेन का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
- कार्यक्रम के लिए 12 सौ से अधिक केवीए क्षमता वाली बिजली की लाइन लगेगी। स्टेडियम में 950 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। बिजली की समस्या को दूर करने के लिए बड़े-बड़े जेनरेटर इस्तेमाल किए जाएंगे।
केबीसी के लिए इनडोर स्टेडियम की बुकिंग फाइनल कर दी गई है। आयोजक से शुल्क मिलने के बाद स्टेडियम उन्हें सौंप दिया जाएगा।
-डॉ. प्रीतम मिश्रा, आयुक्त, जोन-7
केबीसी बड़ा आयोजन है। निगम से जो मदद चाहिए, आयोजक को दी जाएगी।
-अवनीश कुमार शरण, आयुक्त, नगर निगम
No comments:
Post a Comment