पकड़ा तो मिले पांच सौ के तीन नकली नोट
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को शनिवार की रात चंदखुरी शराब दुकान के पास संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़कर उनकी तलाशी ली गई। इस पर उनके पास से पांच-पांच सौ के तीन नकली नोट बरामद किए गए। नोट कलर प्रिंटर से प्रिंट किए गए थे। रविवार को पुलिस आरोपियों को पुलिस अंडा, चंदखुरी, अछोटी व अर्जुंदा में तलाशी ली। इस दौरान करीब साढ़े तीन हजार रुपए नकली नोट बरामद किए गए। इनमें पांच सौ और सौ-सौ के नोट शामिल हैं।
गौरतलब है कि करीब सालभर पहले कोतवाली थाना अंतर्गत इंदिरा मार्केट क्षेत्र से इसी प्रकार का मामला पुलिस ने पकड़ा था। मामले में आरोपी अब भी जेल में है। उसके द्वारा कलर प्रिंटर के माध्यम से सामान्य कागज को प्रिंट कर नकली नोट तैयार कर उसे रात के समय खपाया जाता था। इसके पूर्व अर्जुंदा क्षेत्र में इस प्रकार की घटना सामने आई। खबर है कि पुलिस ने इस मामले में एक पुजारी को भी हिरासत में लिया है, जिससे जानकारी जुटाई जा रही है।
जांच जारी है
अभी कुछ कहना मुश्किल है। मामले की जांच जारी है। आरोपियों के पास से करीब साढ़े तीन हजार रुपए के नकली नोट मिले हैं। मशीन व अन्य सामान जब्त नहीं हो पाए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने एक लाख रुपए के नोट खपाने की बात स्वीकारी है। इसके आधार पर उन्हें उन जगहों पर ले जाया जा रहा है, जहां उनके द्वारा नोट खपाए जाने की बात कही जा रही है।
विशाल सोन, क्राइम प्रभारी दुर्ग
Source: Chhattisgarh Hindi News & MP Hindi News
No comments:
Post a Comment