पंडरी थाने में एक छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके एक परिचित युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवाई मिलाकर उसे पिलाया और रेप किया। आरोपी ने उसका वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर साढ़े चार लाख रुपए छात्रा से वसूल लिया। इसके बाद भी आरोपी छात्रा को पैसे के लिए तंग कर रहा था, तब परेशान छात्रा ने हिम्मत कर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी परवेज अली हनफी के खिलाफ रेप और फिरौती लेने का जुर्म दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है।
पंडरी थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने बताया कि मूलतः कोरिया बैकुंठपुर में रहने वाली 27 वर्षीय छात्रा पीपीटी की तैयारी करने 2007 में रायपुर आई थी। वहकिराए के मकान में रहती थी, जहां उसका परिचय अमलीडीह गंगाविहार कॉलोनी निवासी परवेज अली हनफी से हुई। एक दिन परवेज छात्रा को पंडरी स्थित सोनू-मोनू बार ले गया। परवेज ने छात्रा को वहां कोल्ड ड्रिंक पिलाया, जिसके बाद छात्रा बेहोश हो गई।
जब उसे होश आया तो वह निर्वस्त्र और संदिग्ध हालत में थी। छात्रा ने आरोप लगाया है कि परवेज ने कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवाई मिलाई थी, जिससे वह होश में नहीं थी। इसका फायदा उठाकर परवेज ने उसके साथ रेप किया। पूरी घटना को कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया।
इसके बाद परवेज वीडियो को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों में अपलोड करने की धमकी छात्रा को देने लगा। सीडी बनाकर बेचने की बात भी कहने लगा। इस तरह छात्रा को ब्लैकमेल कर आरोपी ने उसने 4 लाख 50 हजार रुपए वसूल लिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना 2007 की है। छात्रा डर गई थी, इसलिए उसने पुलिस में शिकायत नहीं की। परवेज पैसा लेने के बाद भी ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा तब छात्रा ने पुलिस में शिकायत की।
पंडरी थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने बताया कि मूलतः कोरिया बैकुंठपुर में रहने वाली 27 वर्षीय छात्रा पीपीटी की तैयारी करने 2007 में रायपुर आई थी। वहकिराए के मकान में रहती थी, जहां उसका परिचय अमलीडीह गंगाविहार कॉलोनी निवासी परवेज अली हनफी से हुई। एक दिन परवेज छात्रा को पंडरी स्थित सोनू-मोनू बार ले गया। परवेज ने छात्रा को वहां कोल्ड ड्रिंक पिलाया, जिसके बाद छात्रा बेहोश हो गई।
जब उसे होश आया तो वह निर्वस्त्र और संदिग्ध हालत में थी। छात्रा ने आरोप लगाया है कि परवेज ने कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवाई मिलाई थी, जिससे वह होश में नहीं थी। इसका फायदा उठाकर परवेज ने उसके साथ रेप किया। पूरी घटना को कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया।
इसके बाद परवेज वीडियो को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों में अपलोड करने की धमकी छात्रा को देने लगा। सीडी बनाकर बेचने की बात भी कहने लगा। इस तरह छात्रा को ब्लैकमेल कर आरोपी ने उसने 4 लाख 50 हजार रुपए वसूल लिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना 2007 की है। छात्रा डर गई थी, इसलिए उसने पुलिस में शिकायत नहीं की। परवेज पैसा लेने के बाद भी ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा तब छात्रा ने पुलिस में शिकायत की।
No comments:
Post a Comment