अहमदाबाद से आए ठेठ गुजराती परिधान
गुजराती अंदाज में गरबों का लुत्फ लेने के लिए शहर का यंग क्राउड हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। गर्ल्स और बॉयज खासतौर पर अहमदाबाद से मंगवाई गई गरबा ड्रेसेज पसंद कर रहे हैं। स्टेप अप एंड डांस एकेडमी की यशदीप कहती हैं गरबे गुजरात की पहचान हैं, ऐसे में प्रॉपर गुजराती गरबे के साथ यंगस्टर्स गुजराती ड्रेसेज पसंद कर रहे हैं। पारुल मल्होत्रा ने बताया कि अहमदाबादी कलेक्शन में नेट और वेलवेट पर हैवी वर्क किया गया है। इससे रीच लुक मिलता है। ट्रेडिशनल आउटफिट में लहंगे पर सीप से वर्क किया गया है। इसकी मेचिंग ज्वेलरी भी सीप से बनाई गई है और बंदेज वर्क भी किया गया है। गुजराती स्टाइल की ड्रेसेज का रेंट 500 से 3500 रुपए तक है।
डबल फ्लेयर्ड लहंगे विथ नेट दुपट्टा
इस साल नवरात्रि स्पेशल रामलीला और मणिपुरी स्टाइल डबल फ्लेयर्ड लहंगे है। अभिव्यक्ति ड्रामा ड्रेस के अजय सिन्नरकर कहते हैं इस बार पारंपरिक गरबा ड्रेस से थोड़ा अलग फेस्टीव लुक में ड्रेसेज आई है। रामलीला कलेक्शन में रेड-यलो जैसे वाइब्रेंट कलर के सिंपल लहंगों पर जामा, पेंच और बॉर्डर वर्क किया गया है। सिंपल होने के कारण इन्हें पहन कर डांस करना आसान है। इसका घेर 8 मीटर का है, जो गरबे खेलते वक्त घूमने पर बहुत खूबसूरत दिखाई देता है। इसके साथ नेट के दुपट्टे हैं। मणिपुरी स्टाइल लहंगों में थ्रेड और मिरर वर्क के साथ डबल फ्लेयर है। कॉटन नेट लहंगे भी ट्रेंड में है। लहंगों में सिंगल कॉन्ट्रास्ट कली भी आ रही है। इनके साथ लाइट वेट ज्वेलरी पसंद की जा रही है। इनका रेंट 800 से 1500 रुपए तक है।
ऑनलाइन पिक्चर्स करवा रहे कस्टमाइज्ड
यंगस्टर्स इंटरनेट पर मौजूद फोक आर्ट और पिक्चर्स को लहंगों पर कस्टमाइज भी करवा रहे हैं। फैशन एक्सपर्ट जया बजाज कहती हैं कि हम कस्टमर्स की डिमांड के हिसाब से लहंगे कस्टमाइज कर रहे हैं। अभी जॉर्जट में बॉर्डर का ट्रेंड है। लाइटवेट के कारण नेट को ज्याद प्रिफर किया जा रहा है। गर्ल्स ब्राइट कलर्स में सिंपल डिजाइन वाले लहंगों को प्रिफर कर रही हैं। नवरात्रि के लिए फोक और ट्रेडिशन आर्टपीस को कंटेम्प्रेरी स्टाइल लहंगों में यूज किया जा रहा है।
Source: MP Hindi News and Chhattisgarh Hindi News
No comments:
Post a Comment