Wednesday, 10 September 2014

From the open hearing on cases of human rights violations in madhya pradesh

प्रशासनिक मशीनरी को मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग दस से बारह सितंबर तक भोपाल में खुली सुनवाई करने जा रहा है ।आयोग इस तरह की सुनवाई अन्य राज्यों में भी करेगा ।

खास बात यह है कि इस दौरान शिकायतकर्ता और संबंधित महकमों के अफसर आमने-सामने होंगे। आयोग के मुताबिक सुनवाई के लिए अध्यक्ष जस्टिस के.जी. बालाकृष्णन और सदस्य साइरिएक जोसफ, डी. मुरूगेशन,एस.सी. सिन्हा समेत वरिष्ठ अधिकारी भोपाल में मौजूद रहेंगे ।

पहले दिन दस सितंबर को प्रशासन अकादमी में अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित 74 शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी इसके लिए मानवाधिकार आयोग ने दोनों पक्षों को तलब किया है अगले दिन 45 लंबित प्रकरणों पर सुनवाई होगी ।

इसमें दतिया जिले के रतनगढ़ मंदिर में भगदड़ के दौरान लगभग सौ लोगों की मौत का मामला भी शामिल किया गया है इसके अलावा पुलिस हिरासत में मौत, दलित बच्चों के साथ स्कूल में भेदभाव आदि के प्रकरणों पर भी आयोग सुनवाई करेगा सुनवाई के तीसरे दिन 12 सितंबर को आयोग ने स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों के साथ मानव अधिकार से जुड़े विषयों पर बैठक बुलाई है।

No comments:

Post a Comment