Wednesday, 10 September 2014

khargone human trafficing

एक नाबालिग को पहले खरीदने और फिर बहला-फुसलाकर उससे शादी करने का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब नाबालिग को जहर पीने के बाद गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। होश आते ही नाबालिग ने जिस ढंग से बयान दिए उससे व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए। उधर संबंधित युवक ने स्वीकारा कि उसने कुछ मध्यस्थ लोगों की मदद से इस लड़की को खरीदा है और बकायदा शादी की है। यह युवक खुद सोमवार रात लड़की का इलाज करवाने जिला अस्पताल पहुंचा। पूरी घटना ग्राम लौंदी की है।

मंगलवार को लड़की को होश आते ही उसने बताया कि वह अमरावती (महाराष्ट्र) जिले के बार्डी गांव की रहने वाली है। फिलहाल वह अकोला के पास वंडेरा में कक्षा 12वीं की छात्रा है। उसके पड़ोस में सुमनबाई रहती है। सुमन ने उससे पहचान बढ़ाई और बताया कि वह मप्र के कसरावद क्षेत्र की रहने वाली है। लड़की के अनुसार सुमनबाई ने पहले भरोसे में लिया और फिर बेटी से मिलने के लिए मप्र चलने की बात कही। यहां आकर उसने संजय व उमरावसिंह से मिलवाया। साथ ही यह कहा कि वह एक-दो दिन यहां रहे। उसे लेने पुनः आ जाएंगे।

धोखे से करवा दी शादी

लड़की का आरोप है कि कुछ दिन बीतने के बाद भी सुमनबाई वापस नहीं आई बल्कि इसी बीच उसकी शादी दोनों व्यक्तियों ने धोखे से राजेंद्र सोलंकी से करवा दी। उसने पुनः महाराष्ट्र जाने की जिद की, परंतु जाने नहीं दिया गया। व्यथित होकर लड़की ने सोमवार को कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की। जब होश नहीं रहा तो उसे अस्पताल ले आए। यहां उसके पुलिस व नायब तहसीलदार ने बयान लिए। लड़की के अनुसार उसके पिता नहीं है और मां छोटा-मोटा काम करती है। उसका एक भाई महाराष्ट्र में ही एक कंपनी में नौकरी करता है। उसने यह भी बताया कि इस पूरे घटनाक्रम से उसकी मां बेखबर है।

बकायदा पैसा देकर की शादी

उधर युवक राजेंद्र सोलंकी लौंदी का कहना है कि उसे इस क्षेत्र में विवाह योग्य लड़की नहीं मिल रही थी। इस बीच संजय व उमराव ने बताया कि यह लड़की योग्य है। परिवार गरीब है। इसके परिवार को 37 हजार रुपए की मदद करना होगी। विवाह के लालच में राजेंद्र ने यह राशि उन्हें सौंप दी। यही नहीं 15 अगस्त को बकायदा वकील से दस्तावेज भी तैयार करवाए। राजेंद्र ने यह दलील भी दी कि उम्र पूछने पर उसने बालिग 22 वर्ष बताकर अपना नाम बताया, जबकि अब वह अपना नाम बार-बार बदल रही है। वह अभी भी इसे अपने साथ रखना चाहता है। राजेंद्र ने बताया कि मध्यस्थ दलालों ने पैसा लेकर आश्वस्त किया था कि यह लड़की तुम्हारे साथ ही रहेगी। गौरतलब है कि क्षेत्र में इस तरह के मामले पूर्व में भी सामने आते रहे हैं। अस्पताल पुलिस चौकी के अनुसार पीड़िता के कथन के बाद तत्काल उन्होंने प्रशासन को सूचना दी। -निप्र

* यह मामला संवेदनशील है। लड़की के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पति के भी बयान लेकर मामले की गहराई से जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।- राजेश दंडौतिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खरगोन

No comments:

Post a Comment