Wednesday, 10 September 2014

Flows into the dam during ganesh immersion shirt shackled young man saved

गणेश विसर्जन के दौरान मणि नदी में एक युवक को लोगों को डूबने से बचा लिया गया। इस दौरान तेज बहाव में कोटेश्वर डेम पर 100 लोगों ने अपनी शर्टें बांधकर युवक अर्जुन पडिहार निवासी खेड़ी मोहल्ला तरान को बाहर निकाला मंगलवार दोपहर हुए इस हादसे के बाद प्रशासन ने डेम में मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगाया और पुल पर से विसर्जन करवाया हालांकि इसके पहले सुरक्षा के इंतजाम तक नहीं थे बोट या तैराकों की भी कोई व्यवस्था नहीं थी इस वजह से नदी के तेज बहाव में युवक डेम में बह गया

पुल डूबा, बाइक उठा कर पार की नदी

झाबुआ जिले में झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर रहे ग्राम रामगढ़ की लाड़की नदी में सोमवार रात तक पुल से ऊपर पानी बहा। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई इसे देखते हुए ग्राम के युवक मदद के लिए आगे आए और उन्होंने वाहनों को उठाकर पार करवाया।

आलीराजपुर में २४ घंटों में सात इंच बारिश दर्ज की गई। हथनी नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने से टोल प्लाजा पर वाहनों की कतार लग गई

No comments:

Post a Comment