संयुक्त मोर्चा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान आंदोलन की घोषणा की है। स्वास्थ्य कर्मचारी संयुक्त मोर्चे की मांग है कि कंपाउंडर, फार्मासिस्ट और ड्रेसर के एक अप्रैल 2006 से प्रस्तावित वेतनमान ग्रेड पे को संशोधित कर लागू किया जाए। इसमें कंपाउंडर व फार्मासिस्ट का वेतनमान 4500-7000 और ग्रेड पे 5200-20200-2800 किया जाए तो ड्रेसर ग्रेड 1 का वेतनमान 4000-6000 ग्रेड पे 5200-20200-2400 और ग्रेड 2 का वेतनमान 3500-5200 और ग्रेड पे 5200-20200-2100 किया जाए। साथ ही नर्सिंग स्टाफ को केंद्र के समान वेतन भत्ते व सुविधाएं दी जाएं। अग्रवाल वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए और त्रिस्तरीय वेतनमान के आदेश जारी किए जाएं।
Source: MP Hindi News and Chhattisgarh Hindi News
No comments:
Post a Comment