Wednesday, 10 September 2014

Alirajpur district attacked by leopards in womans death

आलीराजपुर जिले के जुवारी गांव में एक गर्भवती महिला कांताबाई पर तेन्दुए ने हमला कर दिया। हमले का शिकार हुई गर्भवती महिला की घटना स्थल ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही वन विभाग एवं पुलिस अमला ग्राम पहुंचे तथा तेन्दुए की खोज शुरू की। जानकारी के मुताबित बुधवार सुबह शौच के लिए कांताबाई घर के नजदीक जंगल की ओर गई थी।तभी तेन्‍दुए ने उसे अपना शिकार बनाया।

मंडल अधिकारी आरएस सिकरवार के अनुसार नरभक्षी तेन्दुआ ग्राम के आसपास में एक माह में आठवां शिकार कर चुका है।

No comments:

Post a Comment