शहर के बाल सम्प्रेक्षण गृह से रविवार को फिल्मी अंदाज में चार बाल अपराधी फरार हो गए। चारों अपराधी ने बाल सम्प्रेक्षण गृह का ताला तोड़ा और गृह के समीप पड़ी रेत के सहारे वो बाहर निकले और चारों अलग-अलग दिशा में फरार हो गए। देर रात एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसने बताया है कि चारों अपराधी का लीडर ट्रक के सहारे मनगवां की ओर भागा है, जबकि दो आरोपी भी अलग-अलग दिशा में फरार हुए है।
जानकारी के अनुसार 12 बजे खाना देने के बाद सभी बाल कैदियों को उनके कमरे में कैद करके ताला बंद कर दिया गया था। तीन बजे राउंड लेते समय सभी की उपस्थिति बराबर थी। तकरीबन 3.45 पर बंदीगृह क्रमांक 2 का ताला तोड़कर 4 बाल कैदी मौके से फरार हो गए। जिसकी सूचना बाल सम्प्रेक्षण गृह के प्रबंधन को तकरीबन साढ़े 4 बजे लगी। आनन-फानन में इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम को दी गई। कन्ट्रोल रूम में 5.15 पर यह सूचना शहर सहित जिले के थाना प्रभारियों को दी। 6.25 में चोरी के तकरीबन डेढ़ दर्जन अपराध घटित करने वाले बाल कैदी 17 वर्षीय बाल कैदी निवासी कबाड़ी टोला को समान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि शेष की तलाश जारी रही।
भाग गया सरगना
दो दर्जन से अधिक गंभीर अपराधों में वांछित एक बाल अपराधी 17 वर्षीय को गत दिनों विश्वविद्यालय पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था। जिसके बाद शहर में चोरी की वारदातें एवं गोली चालन की घटनाओं में कमी आ गई थी। रविवार की शाम वो अन्रू तीन किशोर बंदियों के साथ वो भी फरार हो गया। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले उस सरगना के साथ दो 16 वर्षीय बाल अपराधी फरार हो गए। चारों पर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी के मामले दर्ज होना बताया जा रहा है।
नहीं सुधर रहे हालात
गौरतलब हो कि साल 2011 में इसी बाल सम्प्रेक्षण गृह से 35 बाल कैदी फरार हो गए थे। जहां तत्कालिक कलेक्टर एसएन रूपला एवं आईजी जीआर मीणा द्वारा बाल सम्प्रेक्षण गृह की व्यवस्था चुस्त-दुरस्त करने के निर्देश अधीक्षक को दिए गए थे। नियमित गश्त के साथ ही बाहरी दीवालों में पहरे की बात कही गई थी।
लिया रेत का सहारा
सम्प्रेक्षण गृह का ताला तोड़ने के बाद उक्त सभी किशोर दीवाल पर चढ़कर बालू के टीले पर कूदे। जहां से वह सीधे नेशनल हाईवे-7 पर जा पहुंचे। पुलिस के पकड़ में आए आरोपी ने बताया कि वहां से चारों अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे थे। मुख्य सरगना तो हाईवे पर चलने वाले ट्रक की मदद लेकर मनगवां की ओर भागा। जबकि एक आरोपी ट्रक से सतना एवं व एक अन्य बस से सीधी की ओर भागने की बात गिरफ्त में आए आरोपी ने बताई है।
वर्जन
चार किशोर बाल सम्प्रेक्षणगृह का ताला तोड़कर मौके से फरार हो गए थे। जिनमें समान पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन फरार है। इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम व सीएसपी रीवा को दी गई है।
जितेन्द्र गुप्ता, अधीक्षक बाल सम्प्रेक्षण गृह।
वहां की सुरक्षा-व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है। सूचना मिली थी। पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर बाल सम्प्रेक्षण गृह से फरार हुए बाल कैदियों की तलाश कर रही है। एक की गिरफ्तारी हो गई, जबकि तीन अभी भी फरार हैं।
आशुतोष पाण्डेय, सीएसपी, रीवा।
जानकारी के अनुसार 12 बजे खाना देने के बाद सभी बाल कैदियों को उनके कमरे में कैद करके ताला बंद कर दिया गया था। तीन बजे राउंड लेते समय सभी की उपस्थिति बराबर थी। तकरीबन 3.45 पर बंदीगृह क्रमांक 2 का ताला तोड़कर 4 बाल कैदी मौके से फरार हो गए। जिसकी सूचना बाल सम्प्रेक्षण गृह के प्रबंधन को तकरीबन साढ़े 4 बजे लगी। आनन-फानन में इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम को दी गई। कन्ट्रोल रूम में 5.15 पर यह सूचना शहर सहित जिले के थाना प्रभारियों को दी। 6.25 में चोरी के तकरीबन डेढ़ दर्जन अपराध घटित करने वाले बाल कैदी 17 वर्षीय बाल कैदी निवासी कबाड़ी टोला को समान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि शेष की तलाश जारी रही।
भाग गया सरगना
दो दर्जन से अधिक गंभीर अपराधों में वांछित एक बाल अपराधी 17 वर्षीय को गत दिनों विश्वविद्यालय पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था। जिसके बाद शहर में चोरी की वारदातें एवं गोली चालन की घटनाओं में कमी आ गई थी। रविवार की शाम वो अन्रू तीन किशोर बंदियों के साथ वो भी फरार हो गया। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले उस सरगना के साथ दो 16 वर्षीय बाल अपराधी फरार हो गए। चारों पर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी के मामले दर्ज होना बताया जा रहा है।
नहीं सुधर रहे हालात
गौरतलब हो कि साल 2011 में इसी बाल सम्प्रेक्षण गृह से 35 बाल कैदी फरार हो गए थे। जहां तत्कालिक कलेक्टर एसएन रूपला एवं आईजी जीआर मीणा द्वारा बाल सम्प्रेक्षण गृह की व्यवस्था चुस्त-दुरस्त करने के निर्देश अधीक्षक को दिए गए थे। नियमित गश्त के साथ ही बाहरी दीवालों में पहरे की बात कही गई थी।
लिया रेत का सहारा
सम्प्रेक्षण गृह का ताला तोड़ने के बाद उक्त सभी किशोर दीवाल पर चढ़कर बालू के टीले पर कूदे। जहां से वह सीधे नेशनल हाईवे-7 पर जा पहुंचे। पुलिस के पकड़ में आए आरोपी ने बताया कि वहां से चारों अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे थे। मुख्य सरगना तो हाईवे पर चलने वाले ट्रक की मदद लेकर मनगवां की ओर भागा। जबकि एक आरोपी ट्रक से सतना एवं व एक अन्य बस से सीधी की ओर भागने की बात गिरफ्त में आए आरोपी ने बताई है।
वर्जन
चार किशोर बाल सम्प्रेक्षणगृह का ताला तोड़कर मौके से फरार हो गए थे। जिनमें समान पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन फरार है। इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम व सीएसपी रीवा को दी गई है।
जितेन्द्र गुप्ता, अधीक्षक बाल सम्प्रेक्षण गृह।
वहां की सुरक्षा-व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है। सूचना मिली थी। पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर बाल सम्प्रेक्षण गृह से फरार हुए बाल कैदियों की तलाश कर रही है। एक की गिरफ्तारी हो गई, जबकि तीन अभी भी फरार हैं।
आशुतोष पाण्डेय, सीएसपी, रीवा।
Source: MP Hindi News and Chhattisgarh Hindi News
No comments:
Post a Comment