Tuesday, 16 September 2014

Four people killed in hyderabad district khandhwa

 सोमवार शाम हैदराबाद में एक बस स्‍टॉप पर हाईटेंशन लाइन का वायर गिरने से वहां खडे़ खंडवा जिले के चार युवक बुरी तरह झुलस गए। यह हादसा नामपाली में हज हाउस के करीब हुआ। ये सभी यहां एक सर्कस में काम करते थे। चारों के शव खंड़वा लाए जा रहे है।

इनकी पहचान रिंकेश उम्र 17, कौशल उम्र 18, रुपेन उम्र 18 और सुशील यादव उम्र 22 निवासी रजूर गांव खंडवा जिला के रूप में हुई है। घटना के बाद रिंकेश, कौशल और रूपेन को करीब के मिडविन अस्‍पताल ले जाया गया वहीं सुशील को उस्‍मानिया जनरल अस्‍पताल ले गए। जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक आई आंधी और बारिश की बौछारों से बिजली का तार नीचे बस स्‍टॉप पर आ गिरा। यहां ज्‍यादातर लोग बस की राह देख रहे थे। वहां खडे़ स भी लोग खुद को बचाने के लिए शेड के अंदर भागे। बिजली का तार वहां पड़े पानी में गिर गया, चारो युवक पानी में ही खडे़ थे और उन्‍हें झटका लग गया। कुछ महीने पहले ही चारों जमुना सर्कस कंपनी में काम करने पहुंचे थे। रजूर गांव में उनकी मौत की खबर लगते ही मातम छा गया है।

No comments:

Post a Comment