Monday, 15 September 2014

2 maoists in police encounter killed in sukma area

जिले के जग्गावरम व बीराभट्टी के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने दो माओवादियों को मार गिराया है। घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब भेज्जी से जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए वीराभट्टी व जगावरम के जंगलों में गई थी।

सर्चिंग के दौरान वहां घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच एक घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी जारी रही। अपने दो साथियों के मारे जाते ही नक्सली वहां से भाग निकले।

घटनास्थल के अंदरूनी क्षेत्र में होने के कारण घटना की जानकारी देर से सामने से आई है। मारे गए नक्सली का शव दो दिन बाद रविवार को हेलीकाप्टर से जिला मुख्यालय लाया गया। पीएम होने के बाद शव की शिनाख्त की जाएगी। मारे गए नक्सली के पास से पुलिस ने एक एसएलआर भी बरामद किया है।

एसएलआर मिलने से माना जा रहा है कि मारा गया नक्सली, नक्सलियों के बड़े कैडर का सदस्य हो सकता है। एक अन्य मारे गए नक्सली के बारे में बताया गया कि घटना के बाद नक्सली मौके का फायदा उठाकर उसका शव अपने साथ ले गए। आपेरेशन में शामिल कोबरा बटालियन के जवान भी नक्स्ली के शव के साथ हेलीकाप्टर से ही जिला मुख्यालय पहुंचे।

No comments:

Post a Comment