Monday, 15 September 2014

Discount on power consumption will not exceed 900 units

राज्य सरकार ने गरीबी रेखा (बीपीएल) श्रेणी के बिजली कनेक्शनधारियों के लिए निःशुल्क विद्युत योजना में बिजली की अधिकतम खपत की सीमा निर्धारित कर दी है। इस श्रेणी के उपभोक्ता अब हर महीने 40 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली की खपत कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग द्वारा घोषित वर्ष 2014-15 के तहत इसकी गणना एक जुलाई 2014 से 31 मार्च 2015 तक होगी। ऐसे में महज 9 महीने के लिए ही बीपीएल कनेक्शनधारियों को 900 यूनिट प्रति माह छूट का लाभ मिल सकेगा। इससे अधिक बिजली खपत करने पर बीपीएल कनेक्शनधारियों को 40 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली की छूट अगले साल से नहीं मिलेगी।

राज्य सरकार ने ऐसे बीपीएल कनेक्शन धारियों को ही 40 यूनिट प्रति माह के हिसाब से मुफ्त बिजली देने की सुविधा दी है जो प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली खपत करते हैं। योजना के तहत 100 यूनिट बिजली खपत करने वाले ऐसे उपभोक्ताओं से शुल्क के साथ बिजली बिल का भुगतान करना होगा। अफसरों के मुताबिक बीपीएल कनेक्शनधरियों द्वारा खपत की जाने वाली बिजली मौसम आधारित रहती है और वर्ष के प्रत्येक दिन तथा प्रत्येक माह में परिवर्तित होती रहती है । ऐसे में बीपीएल कनेक्शन धारकों के लिए 100 यूनिट प्रति माह खपत सीमा की मासिक गणना नहीं की जाएगी, बल्कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष के आधार पर एक साल में 1200 यूनिट बिजली खपत की सीमा होगी।

15 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

प्रदेश में एकल बत्ती कनेक्शनधारियों की संख्या फिलहाल 15 लाख 36 हजार 328 है। ऐसे कनेक्शनधारियों को 40 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली खपत की छूट मिलेगी। पिछले 14 वर्षों में बीपीएल कनेक्शनधारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सन 2000 में इनकी संख्या 5 लाख 32 हजार 992 था जो 2012-13 में बढ़कर 14 लाख 43 हजार 756 हो गया था। फिलहाल 15 लाख से अधिक उपभोक्ता प्रदेश भर में है।

150 करोड़ का बजट

बीपीएल कनेक्शनधारियों को पहले 30 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती थी लेकिन पिछले वर्ष से राज्य सरकार ने इसी सीमा को बढ़ाकर 40 यूनिट प्रति माह कर दिया है। राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिए 150 करोड़ के बजट का प्रावधान कर दिया है।

No comments:

Post a Comment