Monday, 15 September 2014

Trapped in the mri machine rajkumari is seriously injured

रायपुर के डॉ. आंबेडकर अस्पताल में एमआरआई मशीन में फंसकर घायल हुई राजकुमारी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। एम्स, नई दिल्ली की आईसीयू में भर्ती महिला के परिजन अब भी बेहाल हैं।

पति बब्बू श्रीवास ने नई दुनिया को बताया एमआरआई हादसे के तीन दिन बाद शुक्रवार शाम राज्य सरकार की चिट्ठी पर एम्स में भर्ती तो कर लिया, लेकिन यहां तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को डॉक्टरों ने इलाज में जरूरत की चीजों को खरीदकर लाने को कहा तो हमने कह दिया कि हमारे पास कुछ भी नहीं है। साथ आए चिकित्सक सुंदरानी भी रायपुर लौट गए हैं। हमें छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। समझ नहीं आ रहा है किससे कहें?

राज्य सरकार के आश्वासन के बाद भी दो दिन तक पूरे परिवार को बाजार से खरीद कर खिलाते रहे। हालांकि छत्तीसगढ़ सरकार ने राजकुमारी का इलाज कराने का पूरा जिम्मा उठाने की बात कही है। उसे एयर एंबुलेंस से रायपुर से दिल्ली लाया गया था।

दो दिन भटकने के बाद राजकुमारी के परिजन को छत्तीसगढ़ सदन में जगह तो मिली, लेकिन उन्होंने वहां रहने से इनकार कर दिया। सदन में कर्मचारियों ने उनसे एक पत्र लिखवाकर रख लिया है जिसमें उनके माध्यम से कहलवाया गया कि मेरे खाने की व्यवस्था यहां हो गई है, हम अपनी मर्जी से रुकने की व्यवस्था कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment