Wednesday, 17 September 2014

The bodies of army man worms in the military brother collector complained of

टिमरनी स्टेशन के पास मंगलवार को मिली एक सैन्य जवान की लाश में कीड़े पड़ने और उसकी बदबू को दूर करने के लिए पावडर के रूपए लिए जाने पर दुखी मृतक के भाई और सेना में जवान ने जब कलेक्टर से शिकायत की तो जिला अस्पताल में खलबली मच गई। कलेक्टर ने सैन्य जवान के शव को ससम्मान विदा कराने के साथ ही पोस्टमार्टम और उसके बाद हुए घटनाक्रम की जांच के निर्देश दिए।

टिमरनी स्टेशन के पास मंगलवार को सुभाष सिंह नामक एक सैन्य हवलदार सुभाष सिंह की लाश मिली थी जिसे पुलिस ने ट्रेन से गिरने से मौत होना बताया था। उक्त सैन्य हवलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया। सुभाष सिंह के भाई दिनेश सिंह शव को लेने के लिए परिवार के साथ हरदा पहुंचे तो वहां की अव्यवस्थाओं से दुखी हुए।

दिनेश सिंह स्वयं पूना में आर्मी में हैं और उन्होंने अपने भाई के शव में कीड़े पड़ते व बदबू आते देखा तो काफी दुख हुआ। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों को कहा था तो एक कंपाउंडर ने पावडर डालकर दुर्गंध दूर करने के लिए 500 रुपए ले लिए। इस संबंध में उन्होंने सिविल सर्जन और सीएमएचओ को भी शिकायत की लेकिन जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो अंतत: कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव को शिकायत की। इसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और एक एसडीएम तत्काल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सैन्य हवलदार के शव को ससम्मान सागर भेजने की व्यवस्था कराई।

No comments:

Post a Comment