Tuesday, 16 September 2014

Rain not well in state its time to departure

प्रदेश से मानसून की विदाई की बेला नजदीक आ गई है। सितंबर के आखिर तक मानसून की विदाई हो जाती है। समान्यत: सितंबर के शुरुआती पखवाड़े में अच्छी बारिश के आसार रहते हैं, हालांकि इस साल सितंबर में अब तक मानसून सक्रिय नहीं रहा। इस साल न तो बारिश का कोटा पूरा हो पाया और न ही तालाब लबालब हो पाए। अब देखना है कि जाते-जाते बादल प्रदेश में पर कितने मेहरबान होते हैं, नहीं तो फिर बारिश के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा।

इस साल प्रदेश में मानसून निर्धारित तारीख से करीब एक महीने देरी से पहंुचा था। हालांकि जुलाई में राजधानी समेत प्रदेश में अच्छी बारिश हुई, लेकिन अगस्त और सितंबर में मानसून उम्मीद के मुताबिक सक्रिय नहीं हुआ। शहर में 1 जून से सोमवार तक 705.4 मिमी बारिश हुई है। यह सामान्य से 309.6 मिमी है। अच्छी बारिश नहीं होने के कारण राजधानी में पानी सप्लाई के मुख्य स्रोत बड़ा तालाब और कोलार बांध लबालब नहीं भर पाए हैं।

बड़े तालाब को लबालब भरने के लिए अभी 3 फीट से ज्यादा और कोलार बांध को भरने के लिए करीब 6 फीट पानी की दरकार है। उधर, अच्छी खबर यह है कि प्रदेश के प्रमुख बांध लगभग भर गए हैं। बिजली उत्पादन और खेतों की सिंचाई के लिए इन बांधों का भरना जरूरी होता है।

फिलहाल अच्छी बारिश के आसार नहीं

इस मानसून निर्धारित समय से काफी देर से प्रदेश में पहुंचा। हालांकि शुरुआत में मानसून खूब सक्रिय रहा जिससे पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हुई, लेकिन अगस्त और सितंबर में मानसून ने निराश किया। इसकी वजह वेदर सिस्टम का नहीं बनना है। आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी में कोई वेदर सिस्टम बनता है और सही दिशा में आगे बढ़ता है, तो प्रदेश में बारिश होगी। हालांकि फिलहाल अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं।

-डॉ. डीपी दुबे, पूर्व निदेशक, मौसम केंद्र

प्रदेश का हाल

-1 जून से अब तक बारिश हुई- 744.7 मिमी

-सामान्य से 140.6 मिमी कम

-औसत मानसूनी बारिश - 990 मिमी

प्रदेश के बाधों की स्थिति

बांध का नाम वर्तमान जलस्तर अधिकतम

तवा 355.30 355.39

इंदिरा सागर 261.78 262.13

गांधी सागर 397.13 399.89

बारना 347.97 348.55

बाण सागर 340.21 341.64

(जलस्तर मीटर में)

राजधानी का हाल

1 जून से अब तक हुई बारिश- 705.4

सामान्य से 309.6 मिमी कम

औसत मानसूनी बारिश- 1086.6

महीने दर महीने बारिश

जून में बारिश- 23.2 मिमी

जुलाई में बारिश- 427.1

अगस्त में बारिश- 165.9

सितंबर में बारिश (अब तक)- 89.2

राजधानी में पिछले वर्षों में बारिश

(1 जून से 30 सितंबर तक)

वर्ष बारिश

2013 1263.4

2012 1131.1

2011 1265.5

2010 597.9

2009 881.0

कोलार बांध का जलस्तर

15 सितंबर को- 456.15 मीटर

फुल टैंक लेवल- 462.20

पिछले साल- बांध लबालब भर गया था, गेट खुल गए थे

बड़ी झील का जलस्तर

15 सितंबर को- 1663.70 फीट

फुल टैंक लेवल- 1666.80 फीट

पिछले साल- झील लबालब भर गई थी, कई बार गेट खोले गए थे

No comments:

Post a Comment