Monday, 15 September 2014

Sushma who arrived sudania the most votes 10 million given to village

विदिशा से लोकसभा सदस्य और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संसदीय क्षेत्र में आने वाले सीहोर जिले के सुडानिया गांव पहुंची। इस गांव को उन्होंने विकास के लिए 10 लाख रुपए दिए और एक बड़ी बोट देने का ऐलान किया।

सुषमा स्वराज ने लोकसभा चुनाव में यह घोषणा की थी कि वे जिस गांव से सबसे ज्यादा वोट से जीतेंगी, वहां हेलीकॉप्टर से उतरकर उसके विकास के लिए सांसद निधि में से राशि देंगी। चुनाव जीतने के बाद उनके वादे के तहत यह पहला कार्यक्रम था। बताया जाता है कि सुडानिया गांव से सुषमा स्वराज के निकटतम प्रतिद्वंद्वी को केवल एक वोट मिला था।

यह कार्यक्रम चलता रहेगा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हेलीकॉप्टर से पहले शाहगंज में उतरीं और इसके बाद सड़क मार्ग से सुडानिया गांव पहुंची। मौसम खराब होने के कारण सुडानिया में हेलीपैड तैयार नहीं हो सका था जिसके कारण वे शाहगंज में उतरकर सड़क के रास्ते गांव गईं। उन्होंने कहा कि अब इस तरह ज्यादा मतों से जिताने वाले ग्राम में पहुंचकर वे उस क्षेत्र के विकास के लिए अपनी निधि को देंगी।

No comments:

Post a Comment