Monday, 8 September 2014

woman caught in mri machines in raipur condition critical

शहर के डॉ भीमराव अंबेडकर अस्‍पताल में इलाज कराने मुंगेली से आई एक महिला एमआरआई मशीन में फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है।

मामले में अस्‍पताल प्रशासन ने तुरंत एक्‍शन लेते हुए एक डॉक्‍टर आनंद जायसवाल और दो टेक्‍नीशियन योगेश और अब्‍दुल कादरी को सस्‍पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मुंगेली जिला की रहने वाली रामबाई श्रीवास के साथ 17 जुलाई को हादसा हो गया था, जिसमें उसकी कमर के हिस्‍से ने काम करना बंद कर दिया। परिजन 18 जुलाई को उसे लेकर अंबेडकर अस्‍पताल के न्‍यूरोलॉजी विभाग में इलाज कराने पहुंचे।

सोमवार सुबह रामाबाई का एमआरआई होने के बाद टेक्‍नीशियन उसे बाहर निकालने के लिए लोहे का स्‍ट्रेचर लेकर पहुंच गया। इसी दौरान स्‍ट्रेचर मशीन से चिपक गया, जिसमें रामाबाई बीच में फंस गई। वहीं मशीन का एक हिस्‍सा उसके सिर पर आ गिरा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। एमआरआई मशीन के पास किसी भी तरह के लोहे के सामान को ले जाना निषेध होता है। ऐसे में वह लोहे का स्‍ट्रेचर लेकर कैसे पहुंच गया इस मामले में प्रबंधन पर सवाल उठने लगे है।

खराब हो गई मशीन

एक लापरवाही की वजह से महिला की जान पर तो बन आई साथ ही करीब 3 करोड़ रुपए की एमआरआई मशीन भी खराब हो गई। एमआरआई मशीन में चुंबक लगे होते हैं, ऐसे में यहां लोहे का सामान ले जाने की सख्‍त मनाही होती है।

No comments:

Post a Comment