Thursday, 11 September 2014

Boyfriend fire after touch girl student

छात्रा को कुछ युवकों द्वारा टच करने पर बॉयफ्रेंड ने गोलियां चला दीं। घटना झांसीरोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बुधवार की दोपहर करीब दो बजे हुई। इसमें एबीवीपी के महानगर सहमंत्री के सिर पर कट्टे के बट् से हमला किया गया और एक के बाद एक 3 हवाई फायर भी किए गए। गोलियों की आवाज से कॉलेज में दहशत फैल गई और जिसको जहां जगह मिली, वहीं छिप गए। बाद में युवक हाथ में कट्टा लहराते हुए फरार हो गया। पुलिस ने घायल का इलाज कराने के बाद पल्सर सवारों की तलाश शुरू कर दी है।

गांधी नगर निवासी 20 वर्षीय युवती झांसी रोड स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रिकल्स फर्स्ट इयर की छात्रा है। बुधवार दोपहर 2 बजे वह संस्थान की लाइब्रेरी में सहेलियों के साथ बैठी थी, तभी बाहर पार्किंग एरिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर सहमंत्री बलवीर सिंह बघेल साथियों के साथ सदस्यता अभियान चला रहे थे।

इसी समय दो युवक लाइब्रेरी में पहुंचे और छात्रा से कहा कि बाहर भैयाजी बुला रहे हैं। छात्रा ने कारण पूछने के बाद जाने से मना कर दिया। तब युवकों ने कहा कि भैयाजी जो कहेंगे, वह तुम्हें मानना पड़ेगा और हाथ पकड़कर छात्रा को बाहर ले जाने लगे। उसने किसी तरह हाथ छुड़ाया और अंदर चली गई। वहां से तरुण तिवारी को कॉल कर दिया। महज 30 मिनट बाद तरुण काले रंग की पल्सर पर साथियों के साथ आ गया।

पहले पीटा, फिर दहशत फैलाने किए फायर

तरुण ने पहले एबीवीपी के सहमंत्री बलवीर को कट्टों के बट् से पीटा। इसके बाद कॉलेज में दहशत फैलाने के लिए साथियों के साथ एक के बाद एक 3 फायर किए और हाथों में कट्टे लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बलवीर को अस्पताल पहुंचा दिया। उसके सिर में काफी चोट आई है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

तरुण को भाई बताया, फिर पता चला वह तो बॉयफ्रेंड है

जब पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रबंधन ने जब छात्रा से पूछताछ की, तो पहले उसने बताया कि अपने भाई तरुण तिवारी को कॉल कर बुलाया था। जब भाई को पुलिस के सामने बुलाने की बात आई, तो पता लगा कि जिसे वह तरुण कह रही है, उसका असली नाम विवेक है। वह छात्रा का भाई नहीं बॉयफ्रेंड है। कक्षा 9वीं से दोनों के बीच दोस्ती है।

छात्रा का आरोप

छात्रा ने आरोप लगाया है कि जो लड़के उसे जबरदस्ती ले जा रहे थे, वह उसे परेशान करते हैं। सड़क पर पीछा करते हैं। जिस कारण वह पहले से ही दहशत में है।

घायल का कहना

घायल एबीवीपी महानगर सहमंत्री बलवीर सिंह बघेल का आरोप है कि उसने कभी छात्रा को परेशान नहीं किया। वह सदस्यता अभियान चला रहा था। हमलावर आए और उसे निशाना बनाकर गोली मारी। बलवीर पॉलिटेक्निक का पास आऊट छात्र है। सवाल यह भी उठता है कि वह यहां सदस्यता अभियान कैसे चला सकता है?

इन्होंने कहा

डॉ. बीआर अंबेडकर पॉलिटेक्निक में मारपीट व गोलीबारी की खबर मिली है। घायल का इलाज कराने के बाद उसकी शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मारपीट प फायरिंग का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

एचएल प्रजापति, टीआई झांसी रोड।

No comments:

Post a Comment