केंद्रीय चुनाव आयोग ने अपनी जांच में उन आरोपों को गलत पाया है ,जिनमे कांग्रेस पार्टी द्वारा कहा गया था कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लिए जाने के तत्काल बाद भाजपा ने दस निर्दलीय उम्मीदवारों पर दबाव बनाकर उन्हें भी नाम वापस लेने पर मजबूर कर दिया ।
उपचुनाव आयुक्त और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने नईदुनिया से एक विशेष बातचीत में बताया कि हमने अंतागढ़ उपचुनाव को लेकर पर्यवेक्षक से रिपोर्ट मांगी थी उक्त रिपोर्ट में ये आरोप गलत पाए गए हैं ,उन्होंने बताया कि हमें अंतागढ़ के कलेक्टर और एसपी की रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है उसमे भी आरोपों को सही नहीं पाया गया है ,यह रिपोर्ट शुक्रवार देर शाम को मुख्य चुनाव आयुक्त को प्रस्तुत कर दी गई है ।
आयोग द्वारा अंतागढ़ उपचुनाव को रद्द न किये जाने केे फैसले पर नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने कहा कि हम इस मुद्दे को न्यायालय में ले जायेंगे ,उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में अंतागढ़ के मुद्दे को लेकर पार्टी के कानूनी सलाहकार से राय ली गई है, अंतागढ़ में जो भी हो हुआ वो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है ।
उपचुनाव आयुक्त और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने नईदुनिया से एक विशेष बातचीत में बताया कि हमने अंतागढ़ उपचुनाव को लेकर पर्यवेक्षक से रिपोर्ट मांगी थी उक्त रिपोर्ट में ये आरोप गलत पाए गए हैं ,उन्होंने बताया कि हमें अंतागढ़ के कलेक्टर और एसपी की रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है उसमे भी आरोपों को सही नहीं पाया गया है ,यह रिपोर्ट शुक्रवार देर शाम को मुख्य चुनाव आयुक्त को प्रस्तुत कर दी गई है ।
आयोग द्वारा अंतागढ़ उपचुनाव को रद्द न किये जाने केे फैसले पर नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने कहा कि हम इस मुद्दे को न्यायालय में ले जायेंगे ,उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में अंतागढ़ के मुद्दे को लेकर पार्टी के कानूनी सलाहकार से राय ली गई है, अंतागढ़ में जो भी हो हुआ वो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है ।
Source: Chhattisgarh News and MP News in Hindi
No comments:
Post a Comment