कांग्रेस नेता और हरदा नगर पालिका अध्यक्ष संगीता बंसल के खिलाफ बीजेपी के सभी 20 पार्षदों सहित तीन कांग्रेस पार्षदों ने मोर्चा खोल लिया है। इन सभी पार्षदों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर कलेक्टर को नपा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है जिस पर जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व मंत्री कमल पटेल और नपा में नेता प्रतिपक्ष धर्मेश पटेल की अगुवाई में सोमवार को हरदा नगर पालिका अध्यक्ष संगीता बंसल के खिलाफ पार्षद एकजुट होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। पार्षदों में कांग्रेस के तीन पार्षद नम्रता कुचबंदिया, जगदीश कुचबंदिया और दिलावर खान भी शामिल हैं। बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि नपा अध्यक्ष संगीता बंसल तानाशाही चलाती हैं और विकासकार्यों में बाधा पैदा करती हैं।
नपा के बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के हस्ताक्षर वाला एक पत्र कलेक्टर को सौंपा गया। इसमें नपा अध्यक्ष संगीता बंसल पर अविश्वास जताते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की गई है। बताया जाता है कि अब अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले पार्षदों की परेड होगी जिसमें उनकी पहचान की जाएगी। इसके बाद प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग भेजा जाएगा और फिर फैसला होगा कि खाली कुसी-भरी कुर्सी के लिए मतदान कराया जाए या नहीं।
पूर्व मंत्री कमल पटेल और नपा में नेता प्रतिपक्ष धर्मेश पटेल की अगुवाई में सोमवार को हरदा नगर पालिका अध्यक्ष संगीता बंसल के खिलाफ पार्षद एकजुट होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। पार्षदों में कांग्रेस के तीन पार्षद नम्रता कुचबंदिया, जगदीश कुचबंदिया और दिलावर खान भी शामिल हैं। बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि नपा अध्यक्ष संगीता बंसल तानाशाही चलाती हैं और विकासकार्यों में बाधा पैदा करती हैं।
नपा के बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के हस्ताक्षर वाला एक पत्र कलेक्टर को सौंपा गया। इसमें नपा अध्यक्ष संगीता बंसल पर अविश्वास जताते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की गई है। बताया जाता है कि अब अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले पार्षदों की परेड होगी जिसमें उनकी पहचान की जाएगी। इसके बाद प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग भेजा जाएगा और फिर फैसला होगा कि खाली कुसी-भरी कुर्सी के लिए मतदान कराया जाए या नहीं।
Source: Chhattisgarh Hindi News and MP Hindi News
No comments:
Post a Comment