समूचे जिले में लगभग 24 घंटे तक लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जिले में लगभग 7 इंच औसत बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश महेश्वर में 13 इंच दर्ज की गई। खंडवा-वड़ोदरा व बड़वाह-धामनोद सहित कई मार्ग घंटों तक अवरुद्ध रहे।
कुंदा व वेदा सहित कई नदी-नाले उफान पर रहे। साटकूर व बालसमुद गांव में पानी घुस गया। इधर महेश्वरी नदी का पानी महेश्वर बस स्टैंड तक पहुंचने से दुकानें खाली करवाई गई। खरगोन में एक मकान धराशायी होने से 5 लोग घायल हो गए, वहीं बड़वाह में दो मकान गिरने से एक व्यक्ति घायल हुआ।
खरगोन में एक व्यक्ति की करंट से मौत हो गई। वहीं बड़वाह क्षेत्र की एक बालिका की सर्पदंश के बाद उपचार नहीं मिलने से एक बालिका की मौत हो गई। तटीय क्षेत्रों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। बावजूद इसके सोमवार सुबह की पाली की सभी स्कूल खुले। हालांकि उपस्थिति कम रही।
कुंदा व वेदा सहित कई नदी-नाले उफान पर रहे। साटकूर व बालसमुद गांव में पानी घुस गया। इधर महेश्वरी नदी का पानी महेश्वर बस स्टैंड तक पहुंचने से दुकानें खाली करवाई गई। खरगोन में एक मकान धराशायी होने से 5 लोग घायल हो गए, वहीं बड़वाह में दो मकान गिरने से एक व्यक्ति घायल हुआ।
खरगोन में एक व्यक्ति की करंट से मौत हो गई। वहीं बड़वाह क्षेत्र की एक बालिका की सर्पदंश के बाद उपचार नहीं मिलने से एक बालिका की मौत हो गई। तटीय क्षेत्रों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। बावजूद इसके सोमवार सुबह की पाली की सभी स्कूल खुले। हालांकि उपस्थिति कम रही।
Source: Chhattisgarh Hindi News and MP Hindi News
No comments:
Post a Comment