प्रदेश में मानसून की सक्रियता से एक बार फिर झमाझम बारिश हो रही है। इस बार भारी गरज के साथ बादल बरस रहे हैं, जिससे चारों ओर पानी ही पानी हो गया है। राजधानी सहित ज्यादातर शहरों में शनिवार को तेज बारिश होने जानकारी मिली है जिससे मुख्य मार्गों और हाइवे पर बाइक और कार वालों का चलना मुश्किल हो गया। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान भारी से अतिभारी वर्षा की चेतावनी दी है।
यदि ज्यादा बारिश हुई तो एक बार फिर नदी नालों में उफान आ सकता है। शनिवार को सबसे अधिक बारिश सरायपाली में 9 सेमी रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञानी जेके इंगले का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ते हुए ओडिशा तट पर आ गया है, जिसके प्रभाव से राज्य में भारी गरज के साथ बारिश हो रही है। आगामी एक दो दिनों तक भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
राजधानी में सुबह से आसमान में घटा छाई रही। दिन में कई बार रह रहकर बूंदाबांदी होती रही और दिनभर में दो सेमी बारिश हो गई, जिसके चलते मौसम थोड़ा ठंडा हो गई, फिर भी तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जिले के अधिकांश शहरों में शनिवार को बारिश हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में सबसे अधिक पानी राजिम में 32 मिमी गिरा। अभी तक कमजोर सिस्टम के कारण रुक रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो रही थी। लेकिन अब ओडिशा तट पर मजबूत सिस्टम का निर्माण हुआ है, जिससे अभी बारिश थमने की संभावना कम है।
राजधानी में देर रात तक तेज बारिश
राजधानी में शाम से शुरू हुई बारिश रात को और तेज हो गई। तेज गड़गड़ाहट के साथ इतनी तेज बारिश हुई कि वाहन में सवार लोगों को सड़क कुछ दूरी तक ही दिखाई दे रही थी। ऐसे में कई चारपहिया सवारों ने वाहन खड़े कर बारिश थमने का इंतजार किया।
बारिश के आंकड़े सेमी में
सरायपाली-9, उसूर-9, भैरमगढ़-8. बसना-7, पिथौरा-7, बीजापुर-7, बिलाईगढ़-7, नवागढ़-6, कोंटा-5, पुसौर-5, तमनार-5,ओड़गी-5, पत्थलगांव-5, बैकुंठपुर-5, पाटन-4, कोरबा-4, पोंडी उपरौड़ा-4, सीतापुर-4 सेंटीमीटर।
यदि ज्यादा बारिश हुई तो एक बार फिर नदी नालों में उफान आ सकता है। शनिवार को सबसे अधिक बारिश सरायपाली में 9 सेमी रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञानी जेके इंगले का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ते हुए ओडिशा तट पर आ गया है, जिसके प्रभाव से राज्य में भारी गरज के साथ बारिश हो रही है। आगामी एक दो दिनों तक भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
राजधानी में सुबह से आसमान में घटा छाई रही। दिन में कई बार रह रहकर बूंदाबांदी होती रही और दिनभर में दो सेमी बारिश हो गई, जिसके चलते मौसम थोड़ा ठंडा हो गई, फिर भी तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जिले के अधिकांश शहरों में शनिवार को बारिश हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में सबसे अधिक पानी राजिम में 32 मिमी गिरा। अभी तक कमजोर सिस्टम के कारण रुक रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो रही थी। लेकिन अब ओडिशा तट पर मजबूत सिस्टम का निर्माण हुआ है, जिससे अभी बारिश थमने की संभावना कम है।
राजधानी में देर रात तक तेज बारिश
राजधानी में शाम से शुरू हुई बारिश रात को और तेज हो गई। तेज गड़गड़ाहट के साथ इतनी तेज बारिश हुई कि वाहन में सवार लोगों को सड़क कुछ दूरी तक ही दिखाई दे रही थी। ऐसे में कई चारपहिया सवारों ने वाहन खड़े कर बारिश थमने का इंतजार किया।
बारिश के आंकड़े सेमी में
सरायपाली-9, उसूर-9, भैरमगढ़-8. बसना-7, पिथौरा-7, बीजापुर-7, बिलाईगढ़-7, नवागढ़-6, कोंटा-5, पुसौर-5, तमनार-5,ओड़गी-5, पत्थलगांव-5, बैकुंठपुर-5, पाटन-4, कोरबा-4, पोंडी उपरौड़ा-4, सीतापुर-4 सेंटीमीटर।
Source: MP Hindi News and Chhattisgarh Hindi News
No comments:
Post a Comment