बॉलीवुड के मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन को राजधानी के लोग इसी माह दो दिन देख सकेंगे। कौन बनेगा करोड़पति...(केबीसी) के ऑडिशन और शूटिंग में उनके यहां आने की चर्चा है। कार्यक्रम होस्ट करने वाली कंपनी ने जिला प्रशासन और नगर निगम को इसकी सूचना भी दे दी है।
नगर निगम के जोन-7 अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को कार्यक्रम होस्ट करने वाली टीवी कंपनी की सेट डिजाइनर व तकनीकी टीम निगम आयुक्त अवनीश कुमार शरण और जोन-7 आयुक्त डॉ. प्रीतम मिश्रा से मिली। टीम ने केबीसी के लिए बूढ़ापारा स्थित इनडोर स्टेडियम की बुकिंग क्लियर कर दी।
निगम ने टीवी कंपनी को स्टेडियम की बुकिंग का डिमांड नोट दे दिया है, बुकिंग राशि जमा होते ही स्टेडियम 16 दिनों के लिए टीवी कंपनी को सौंप दिया जाएगा। निगम अधिकारियों को बताया गया है कि मिलेनियम स्टार बच्चन 27 और 28 सितंबर को यहीं रहेंगे। इस दौरान केबीसी की फाइनल शूटिंग भी की जा सकती है।
टीवी कंपनी की तरफ से मिलेनियम स्टार श्री बच्चन के यहां 27 व 28 तारीख को होने का आवेदन दिया गया है। इस लिहाज से तैयारी शुरू कर दी गई है।
-संजय अग्रवाल, एडीएम, रायपुर
नगर निगम के जोन-7 अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को कार्यक्रम होस्ट करने वाली टीवी कंपनी की सेट डिजाइनर व तकनीकी टीम निगम आयुक्त अवनीश कुमार शरण और जोन-7 आयुक्त डॉ. प्रीतम मिश्रा से मिली। टीम ने केबीसी के लिए बूढ़ापारा स्थित इनडोर स्टेडियम की बुकिंग क्लियर कर दी।
निगम ने टीवी कंपनी को स्टेडियम की बुकिंग का डिमांड नोट दे दिया है, बुकिंग राशि जमा होते ही स्टेडियम 16 दिनों के लिए टीवी कंपनी को सौंप दिया जाएगा। निगम अधिकारियों को बताया गया है कि मिलेनियम स्टार बच्चन 27 और 28 सितंबर को यहीं रहेंगे। इस दौरान केबीसी की फाइनल शूटिंग भी की जा सकती है।
टीवी कंपनी की तरफ से मिलेनियम स्टार श्री बच्चन के यहां 27 व 28 तारीख को होने का आवेदन दिया गया है। इस लिहाज से तैयारी शुरू कर दी गई है।
-संजय अग्रवाल, एडीएम, रायपुर
No comments:
Post a Comment