जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर आवापल्ली थाना क्षेत्र के इलमिड़ी साप्ताहिक बाजार से ड्यूटी कर पैदल लौट रहे सीएएफ जवानों पर जंगल ने छिपे नक्सलियों ने घात लगाकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में सीएएफ पांचवी बटालियन ई कंपनी के प्रधान आरक्षक एलाजी पोट्टी शहीद हो गए जबकि एक प्रधान आरक्षक हरिराम मंडावी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल प्रधान आरक्षक का इलाज समाचार लिखे जाने तक आवापल्ली पीएचसी में चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को इलमिड़ी स्थित सीएएफ कंपनी के 40 जवानों की तैनाती साप्ताहिक बाजार में की गई थी। दोपहर तीन बजे ड्यूटी पूरी कर जवान वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सबसे पीछे चल रहे हवलदार एलाजी पोट्टी एवं हरिराम मंडावी पर नक्सलियों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। घटना से एलाजी मौके पर ही शहीद हो गए तथा हरिराम को गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद नक्सली दोनों जवानों की सर्विस एसएलआर समेत दो हैंडग्रेनेड व 80 राउंड गोली लूट कर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में आए थे। घटना के वक्त बाकी जवान काफी आगे निकल गए थे। घटना की सूचना मिलते ही आवापल्ली थाने से तथा सीएएफ पोस्ट से जवानों को जंगल की सर्चिंग में लगाया गया है। घटना की पुष्टि एएसपी इंदिरा कल्याण ने की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को इलमिड़ी स्थित सीएएफ कंपनी के 40 जवानों की तैनाती साप्ताहिक बाजार में की गई थी। दोपहर तीन बजे ड्यूटी पूरी कर जवान वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सबसे पीछे चल रहे हवलदार एलाजी पोट्टी एवं हरिराम मंडावी पर नक्सलियों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। घटना से एलाजी मौके पर ही शहीद हो गए तथा हरिराम को गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद नक्सली दोनों जवानों की सर्विस एसएलआर समेत दो हैंडग्रेनेड व 80 राउंड गोली लूट कर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में आए थे। घटना के वक्त बाकी जवान काफी आगे निकल गए थे। घटना की सूचना मिलते ही आवापल्ली थाने से तथा सीएएफ पोस्ट से जवानों को जंगल की सर्चिंग में लगाया गया है। घटना की पुष्टि एएसपी इंदिरा कल्याण ने की है।
Source: MP Hindi News and Chhattisgarh News
No comments:
Post a Comment