रेलवे कर्मचारियों को अब 9 दिन की विशेष छुट्टी मिलेगी। यह अवकाश मेडिटेशन, योग व आध्यात्मिक कार्यक्रमों में जाने के लिए दिया जाएगा, ताकि कर्मचारियों की थकान मिट सके। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी जोन मुख्यालय व उत्पादन इकाईयों को आदेश जारी किया है।
इसे बोर्ड ने स्पेशल केजुवल लीव नाम दिया है। यह आदेश रेलवे बोर्ड के वित्त निदेशालय की सहमति से जारी किया गया है, जिसका कड़ाई के साथ पालन करना है। रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रावधान के मुताबिक अभी भी यात्रा पास व अवकाश दोनों दिए जाते हैं, लेकिन इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए अवकाश का प्रावधान नहीं था। अब 9 दिन का विशेष अवकाश दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
बोर्ड के इस निर्णय से कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी। कुछ पल शांति व बिना थकान के बीताने के बाद जब कर्मचारी काम पर लौटेंगे, तो वह तरोताजा होकर आएंगे। इससे वे अपनी दायित्वों का बेहतर ढंग से पूरा करेंगे। उसका बेहतर काम रेलवे के लिए सार्थक होगा। उप निदेशक(ट्रेनिंग) पदमा शर्मा द्वारा इस संबंध में 13 अगस्त को ही निर्देश जारी किया जा चुका है। जोन में इसका पालन भी होना शुरू हो चुका है।
यह होंगे प्रावधान
0 अवकाश के लिए कंट्रोलिंग अफसर की ओर से स्पेशल पास जारी किया जाएगा।
0 पास सालभर में एक बार ही यात्रा के लिए वैध होगा।
0 यात्रा भत्ता या ओवर टाइम भत्ते का भुगतान नहीं किया जाएगा।
0 इच्छुक पदाधिकारियों को प्रशासन की सुविधा के अनुसार स्पेअर किया जाएगा।
0 रेलवे द्वारा कोई कार्यक्रम फीस का भुगतान नहीं किया जाएगा।
इसे बोर्ड ने स्पेशल केजुवल लीव नाम दिया है। यह आदेश रेलवे बोर्ड के वित्त निदेशालय की सहमति से जारी किया गया है, जिसका कड़ाई के साथ पालन करना है। रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रावधान के मुताबिक अभी भी यात्रा पास व अवकाश दोनों दिए जाते हैं, लेकिन इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए अवकाश का प्रावधान नहीं था। अब 9 दिन का विशेष अवकाश दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
बोर्ड के इस निर्णय से कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी। कुछ पल शांति व बिना थकान के बीताने के बाद जब कर्मचारी काम पर लौटेंगे, तो वह तरोताजा होकर आएंगे। इससे वे अपनी दायित्वों का बेहतर ढंग से पूरा करेंगे। उसका बेहतर काम रेलवे के लिए सार्थक होगा। उप निदेशक(ट्रेनिंग) पदमा शर्मा द्वारा इस संबंध में 13 अगस्त को ही निर्देश जारी किया जा चुका है। जोन में इसका पालन भी होना शुरू हो चुका है।
यह होंगे प्रावधान
0 अवकाश के लिए कंट्रोलिंग अफसर की ओर से स्पेशल पास जारी किया जाएगा।
0 पास सालभर में एक बार ही यात्रा के लिए वैध होगा।
0 यात्रा भत्ता या ओवर टाइम भत्ते का भुगतान नहीं किया जाएगा।
0 इच्छुक पदाधिकारियों को प्रशासन की सुविधा के अनुसार स्पेअर किया जाएगा।
0 रेलवे द्वारा कोई कार्यक्रम फीस का भुगतान नहीं किया जाएगा।
Source: MP Hindi News and Chhattisgarh News
No comments:
Post a Comment