Friday, 12 September 2014

Rahuls formula will be fought urban bodies elections in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा आगामी नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का यंग लीडरशिप फार्मूला इस्तेमाल किया जाएगा। राहुल गांधी ने ने छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में 75 फीसद से ज्यादा टिकट 21 से 45 वर्ष के युवाओं को देने के निर्देश दिए हैं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजे गए अपने संदेश में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा है कि नगरीय निकाय में प्रत्याशियों की उम्र सीमा के निर्धारण का पूरी तरह से ध्यान रखा जाए।

इस बीच खबर यह भी है कि प्रदेश की 12 में उन 10 सीटों पर जिन पर महापौरों के चुनाव होने हैं, उम्मीदवारों की सूची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तय करेगी, वही नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा तय की जाएगी।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बताया है कि राहुल गांधी के आदेश के बाद पार्टी की कोशिश होगी कि 75 से 90 फीसद तक टिकट युवाओं को दिए जाएं, उन्होंने कहा कि पूर्व की तुलना में इन चुनावों में महिला उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होगी।

कांग्रेस पार्टी ने नगरीय निकाय चुनावों को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। अब जबकि नगरीय निकाय चुनावों के लिए चुनाव और समन्वय समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू होनी है, पार्टी ने तय किया है कि समन्वय समिति में 12 और चुनाव समिति में अधिकतम 25 सदस्य रखे जाए।

दिलचस्प यह है कि प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद को छोड़कर समन्वय समिति के सभी सदस्यों को चुनाव समिति में रखने का फैसला किया गया है। सूत्रों की माने तो समन्वय समिति में प्रदेश प्रभारी बी के हरिप्रसाद, भक्त चरण दास के अलावा अजीत जोगी, डॉ चरणदास महंत, मोतीलाल वोरा, मोहम्मद अकबर का नाम लगभग तय है।

पार्टी के एक बड़े नेता का कहना है कि समितियों के निर्माण में इस बात का ख़ास तौर से ध्यान रखने की कोशिश की जा रही है कि उन सभी लोगों को इनमें शामिल कर लिया जाए, जिन लोगों के द्वारा भी किसी प्रकार का दबाव बनाने की कोशिश की जा सकती है या फिर गतिरोध पैदा हो सकता है।

इस बात की प्रबल संभावना है कि अजीत जोगी के साथ साथ रेणु जोगी को भी चुनाव समिति में सदस्य बनाया जाए, समन्वय समिति का संयोजक कौन होगा यह अभी तय नहीं हुआ है। महापौर पदों के उम्मीदवारों की घोषणा दिल्ली से ही की जायेगी। खबर है कि पार्टी इसके लिए नगर निगम की सभी सीटों पर पार्टी की स्थिति और संभावित उम्मीदवारों को लेकर आतंरिक सर्वेक्षण भी करा रही है, इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी से भी संभावित उम्मीदवारों के संबंध में सूचना देने को कहा गया है।

नेता प्रतिपक्ष ने जानकारी दी है कि पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा से हुई बातचीत में आतंरिक सर्वेक्षण कराए जाने के बारे में भी बात हुई है, उन्होंने बताया कि पार्टी विधायकों से तो उम्मीदवारों के नाम को लेकर तो चर्चा करेगी, इसके अलावा चुनावों के दौरान विधायकों को अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात कराए जाने पर भी विचार कराया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment