लगातार तीन बार ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना ऑटो चालकों का महंगा पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस ऐसे ऑटो के परमिट निरस्त करने आरटीओ को पत्र लिखेगी। उसके बाद परमिट निरस्त कर दिया जाएगा। दरअसल रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रायपुर हेल्फ लाइन डॉट कॉम से शुरू की गई वेबसाइट में करीब साढ़े पांच हजार ऑटो चालकों का डाटाबेस तैयार कर अपलोड किया गया है। इसमें ऑटो के नंबर, चालक व मालिक का नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि दर्ज किए गए हैं। वेबसाइट में ऑटो का नंबर, मोबाइल नंबर आदि टाइप कर सर्च करते ही संबंधित ऑटो व उसके चालक का पूरा डाटा सामने आ जाएगा।
एडिशनल एसपी ट्रैफिक बलराम हिरवानी ने बताया कि आम लोगों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने वेबसाइट शुरू की है। कोई भी आटो चालक लगातार तीन बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो पुलिस उसकी पूरी जानकारी आरटीओ व परिवहन विभाग को पत्र लिखकर भेजेगी। इसके बाद संबंधित ऑटो का परमिट निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट पर ऑटो चालक व उसके मालिक के दस्तावेज अपलोड किए गए हैं। आम लोग अगर किसी ऑटो चालक की शिकायत ऑनलाइन करते है तो नंबर के आधार ऑटो मालिक, चालक की पहचान तत्काल की जा सकती है। यही नहीं, शिकायतकर्ता ऑटो रिक्शा के अलावा अन्य वाहनों का नंबर व फोटो खींच कर आम लोग वेबसाइट में अपलोड कर सकेंगे। इसके बाद पुलिस संबंधित वाहन के चालक को खोजकर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी।
एडिशनल एसपी ट्रैफिक बलराम हिरवानी ने बताया कि आम लोगों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने वेबसाइट शुरू की है। कोई भी आटो चालक लगातार तीन बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो पुलिस उसकी पूरी जानकारी आरटीओ व परिवहन विभाग को पत्र लिखकर भेजेगी। इसके बाद संबंधित ऑटो का परमिट निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट पर ऑटो चालक व उसके मालिक के दस्तावेज अपलोड किए गए हैं। आम लोग अगर किसी ऑटो चालक की शिकायत ऑनलाइन करते है तो नंबर के आधार ऑटो मालिक, चालक की पहचान तत्काल की जा सकती है। यही नहीं, शिकायतकर्ता ऑटो रिक्शा के अलावा अन्य वाहनों का नंबर व फोटो खींच कर आम लोग वेबसाइट में अपलोड कर सकेंगे। इसके बाद पुलिस संबंधित वाहन के चालक को खोजकर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी।
Source:MP Hindi News and Chhattisgarh News
No comments:
Post a Comment