चैंपियंस लीग टी-20 के तहत क्वालिफाइंग मुकाबलों में भारत-पाक से रोमांचक मुकाबले का गवाह रायुपर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। यह रोमांच क्रिकेट प्रशंसकों को पहले दिन ही नजर आएगा। चैंपियंस लीग में भारतीय टीम मुंबई इंडियंस और पाकिस्तानी टीम लाहौर लायंस आमने-सामने होंगे। इस रोमांच का गवाह बनने के लिए टिकटों की पूछ परख भी शुरू हो गई है।
लीग के तहत रायपुर को 8 मैचों की मेजबानी दी गई है। इनमें से 6 मैच क्वालिफाइंग और 2 मैच मुख्य मुकाबलों के होंगे। मुंबई इंडियंस और लाहौर लायंस सहित श्रीलंका की सदर्न एक्सप्रेस और न्यूजीलैंड की नादर्न नाइट्स मुख्य मैचों में क्वालिफाई करने के लिए खेलेंगी। इनमें से अगर टिकटों की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस के साथ सदर्न एक्सप्रेस और नादर्न नाइट्स के मैचों से ज्यादा लाहौर लायंस के लिए पूछपरख हो रही है। हालाकि अभी रायपुर के लिए टिकट तय नहीं हुए हैं। फिर भी प्रशंसक 13 सितंबर को 8 बजे से होने वाले मुकाबले के लिए उत्साहित हैं।
दोनों टीम के खिलाड़ियों में होगी सीधी टक्कर
इस मैच के रोमांच को लेकर प्रशंसक राहुल सरकार का कहना है कि वजह साफ है। इस मैच में बल्लेबाजी हो, तेज गेंदबाजी हो या फिर स्पिन गेंदबाजी, परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ियों की भारत के खिलाड़ियों से सीधी टक्कर होगी। वहीं एक अन्य प्रशंसक तौकीर उस्मानी का कहना है कि पाकिस्तान के साथ होने वाले किसी भी मैच की बात अलग होती है। और जब यह मुकाबला रायपुर में हो रहा है तो फिर मैच देखने का मजा ही अलग होगा।
दोनों टीमों के लिए अहम मुकाबला
इतना ही नहीं, यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा। इस मैच को जीतकर मुख्य मुकाबलों के लिए क्वालिफाई करने की दोनों टीमों की कोशिशें रहेंगी। एक तरफ मुंबई इंडियंस की बागडोर टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों होगी तो वहीं लाहौर लॉयंस की बागडोर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ओपनर मोहम्मद हफीज संभालेंगे। लाहौर लॉयंस में पूरे चेहरे पाकिस्तानी क्रिकेट के ही होंगे। वहीं मुंबई इंडियंस में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते दिखेंगे।
मुंबई इंडियंस में होंगे स्टार खिलाड़ी
स्टार खिलाड़ियों की बात की जाए तो आईपीएल टीम होने की वजह से मुंबई इंडियंस में दुनियाभर के बेहतरीन खिलाड़ी होंगे। इनमें भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह, अंबाती रायडू, जहीर खान के अलावा ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी, न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, वेस्टइंडीज का केरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी होंगे। वहीं लाहौर लायंस में हफीज के अलावा अहमद सहजाद, नासिर जमशेद, उमर अकमल, वहाब रियाज और एजाज चीमा के अलावा बाकि सारे घरेलु खिलाड़ी होंगे।
लीग के तहत रायपुर को 8 मैचों की मेजबानी दी गई है। इनमें से 6 मैच क्वालिफाइंग और 2 मैच मुख्य मुकाबलों के होंगे। मुंबई इंडियंस और लाहौर लायंस सहित श्रीलंका की सदर्न एक्सप्रेस और न्यूजीलैंड की नादर्न नाइट्स मुख्य मैचों में क्वालिफाई करने के लिए खेलेंगी। इनमें से अगर टिकटों की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस के साथ सदर्न एक्सप्रेस और नादर्न नाइट्स के मैचों से ज्यादा लाहौर लायंस के लिए पूछपरख हो रही है। हालाकि अभी रायपुर के लिए टिकट तय नहीं हुए हैं। फिर भी प्रशंसक 13 सितंबर को 8 बजे से होने वाले मुकाबले के लिए उत्साहित हैं।
दोनों टीम के खिलाड़ियों में होगी सीधी टक्कर
इस मैच के रोमांच को लेकर प्रशंसक राहुल सरकार का कहना है कि वजह साफ है। इस मैच में बल्लेबाजी हो, तेज गेंदबाजी हो या फिर स्पिन गेंदबाजी, परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ियों की भारत के खिलाड़ियों से सीधी टक्कर होगी। वहीं एक अन्य प्रशंसक तौकीर उस्मानी का कहना है कि पाकिस्तान के साथ होने वाले किसी भी मैच की बात अलग होती है। और जब यह मुकाबला रायपुर में हो रहा है तो फिर मैच देखने का मजा ही अलग होगा।
दोनों टीमों के लिए अहम मुकाबला
इतना ही नहीं, यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा। इस मैच को जीतकर मुख्य मुकाबलों के लिए क्वालिफाई करने की दोनों टीमों की कोशिशें रहेंगी। एक तरफ मुंबई इंडियंस की बागडोर टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों होगी तो वहीं लाहौर लॉयंस की बागडोर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ओपनर मोहम्मद हफीज संभालेंगे। लाहौर लॉयंस में पूरे चेहरे पाकिस्तानी क्रिकेट के ही होंगे। वहीं मुंबई इंडियंस में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते दिखेंगे।
मुंबई इंडियंस में होंगे स्टार खिलाड़ी
स्टार खिलाड़ियों की बात की जाए तो आईपीएल टीम होने की वजह से मुंबई इंडियंस में दुनियाभर के बेहतरीन खिलाड़ी होंगे। इनमें भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह, अंबाती रायडू, जहीर खान के अलावा ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी, न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, वेस्टइंडीज का केरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी होंगे। वहीं लाहौर लायंस में हफीज के अलावा अहमद सहजाद, नासिर जमशेद, उमर अकमल, वहाब रियाज और एजाज चीमा के अलावा बाकि सारे घरेलु खिलाड़ी होंगे।
Source: Chhattisgarh Hindi News & MP Hindi News
No comments:
Post a Comment