जिला अस्पताल से रिटायर हुए नाक, कान और गले के डॉक्टर की महिला मरीज से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। परिजन डॉक्टर को पीटते हुए थाने ले गए और युवती ने पुलिस में छेड़छाड़ की एफआईआर लिखाई।
जानकारी के अनुसार आमला की एक युवती को कान में तकलीफ थी तो वह गुरुवार को सुबह जिला अस्पताल परिसर में रह रहे रिटायर्ड चिकित्सक डॉ. पीके कुमरा के पास पहुंची। डॉ. कुमरा की पत्नी भी डॉक्टर हैं और वे अभी बैतूल जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ हैं। अस्पताल परिसर का आवास डॉ. कुमरा की पत्नी के नाम ही है।
आमला से आई युवती का आरोप है कि जब वह डॉक्टर को तकलीफ बता रही थी तो उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसकने इसका विरोध किया और बाहर भागकर आ गई। फोन कर उसने अपने परिजनों को बुला लिया और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। युवती के परिजनों ने डॉ. कुमरा को उनके घर से बाहर निकालकर पीटा और पीटते हुए थाने ले गए। इस मामले में फिलहाल संबंधित डॉक्टर की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
जानकारी के अनुसार आमला की एक युवती को कान में तकलीफ थी तो वह गुरुवार को सुबह जिला अस्पताल परिसर में रह रहे रिटायर्ड चिकित्सक डॉ. पीके कुमरा के पास पहुंची। डॉ. कुमरा की पत्नी भी डॉक्टर हैं और वे अभी बैतूल जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ हैं। अस्पताल परिसर का आवास डॉ. कुमरा की पत्नी के नाम ही है।
आमला से आई युवती का आरोप है कि जब वह डॉक्टर को तकलीफ बता रही थी तो उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसकने इसका विरोध किया और बाहर भागकर आ गई। फोन कर उसने अपने परिजनों को बुला लिया और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। युवती के परिजनों ने डॉ. कुमरा को उनके घर से बाहर निकालकर पीटा और पीटते हुए थाने ले गए। इस मामले में फिलहाल संबंधित डॉक्टर की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
Source: MP Hindi News and Chhattisgarh News
No comments:
Post a Comment