Thursday, 11 September 2014

The accused confessed the officerleaders sold seats to children

व्यापमं घोटाले के आरोपी और अरविंदो कॉलेज के जीएम प्रदीप रघुवंशी ने प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के सामने अफसर-नेताओं के बच्चों को मुंह मांगे दामों पर पीएमटी की सीटें बेचना स्वीकार किया है। बुधवार को पूछताछ के लिए भोपाल से इंदौर लाए गए रुघुवंशी ने ईडी को बताया कि 2012 में उन्होंने पीजी और यूजी की सीटें अच्छे-खासे दाम में बेची।

सीटें खरीदने वालों में कई आईएएस-आईपीएस अफसरों के साथ नेता और रसूखदार शामिल हैं। इन लोगों ने सीट के बदले रघुवंशी और डॉ. भंडारी को मुंह मांगे दाम दिए। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में कुछ अति महत्वपूर्ण सुराग भी ईडी को हाथ लगे हैं। पीएमटी घोटाले में अरविंदो मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी और व्यापमं के परीक्षा पूर्व नियंत्रक पंकज त्रिवेदी की सांठगांठ से संबंधित सुराग भी हाथ लगे हैं। गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले के आरोपियों के खिलाफ ईडी द्वारा प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जांच की जा रही है।

पहले दवाई खा लो, फिर पूछेंगे सवाल

सुबह 11.45 बजे एसटीएफ की टीम रघुवंशी को पालिका प्लाजा स्थित ईडी कार्यालय लाई। उनसे शाम 7 बजे तक पूछताछ की गई। अधिकारियों के सवाल सुनकर रघुवंशी को ठंडे मौसम में भी पसीना आ रहा था। सर्दी-खांसी से परेशान रघुवंशी के लिए ईडी अधिकारियों ने दवाई का इंतजाम करवाया। अधिकारियों ने कहा कि पहले आप दवाई खा लो, उसके बाद हम सवाल पूछेंगे।

आज डॉ. भंडारी की बारी

व्यापमं घोटाले के आरोपी अरविंदो मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी को गुरुवार को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय लाया जाएगा। पहले अगस्त माह में भी भंडारी से पूछताछ की जानी थी लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उन्हें पेश नहीं किया जा सका था। ईडी द्वारा व्यापमं घोटाले के आरोपियों पंकज त्रिवेदी, नितिन महिंद्रा, तरंग शर्मा और डॉ. जगदीश सागर से पूछताछ की जा चुकी है।

पीएमटी फर्जीवाड़ा: झाबुआ-आलीराजपुर जिले से 6 गिरफ्तार

झाबुआ। पीएमटी फर्जीवाड़े में एसटीएफ ने झाबुआ व आलीराजपुर जिले से दो दिन में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां आजादनगर, झाबुआ व थांदला से होना बताया जा रहा है। स्थानीय पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। कार्रवाई एसटीएफ के एआईजी आशीष खरे के निर्देशन में हुई है। श्री खरे ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उनका कहना था कि वे फिलहाल कार्यालय में नहीं है, इसलिए नाम बताने में असमर्थ हैं। शीघ्र ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment