Monday, 1 September 2014

TI suspended from whatsapp

वॉट्सएप और फेसबुक के कारण परिवारों में आ रही दरार और आत्महत्या जैसे मामलों की सुर्खियां आए दिन मीडिया में आती रहती हैं, लेकिन सिवनी में एक थाना प्रभारी की वॉट्सएप के कारण नौकरी पर बन गई। दरअसल सुबह से ही वॉट्सएप में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी जिसमें कोतवाली थाना प्रभारी और एक महिला सटोरिया के बीच बातचीत थी। इस ऑडियो क्लिप में टीआई साहब महिला को सट्टा खिलाने के गुर बता रहे हैं। दिन गुजरने के साथ यह दो मिनट बाइस सेकंड की क्लिप हर एक मोबाइल पर नजर आने लगी।

क्या है क्लिप में

तीन महीने पहले ही कोतवाली की कमान संभालने वाले आरके दुबे सट्टा के खिलाफ अपनी कार्रवाई के लिए खुद को प्रचारित करते नजर आ रहे थे। मीडिया कर्मियों के सामने वे कई बार लोगों को सट्टा खिलाने वालों को पकड़ने की बात कहते रहे हैं, लेकिन इस ऑडियो क्लिप में आरके दुबे महिला सटोरिया से बात करते सुनाई दे रहे हैं। दुबे से महिला पूछती है कि सट्टे खिलाने के एवज में हर माह 25 हजार रुपये देने की बात कही थी।

इस पर टीआई का कहते हैं कि तुम आराम से सट्टा खिलाती रहो। इस क्लिप की शुरुआत में सटोरिया कहती है कि हम बयान नही देंगे और मैं आपको धोखा नहीं दूंगी, आप के खिलाफ नहीं जाऊंगी। इस पर टीआई समझाते हैं कि तुम आराम से सट्टा खिलाते रहो। हां, कोई पूछे तो बयान दे देना। तुम्हारा कुछ नहीं बिगड़ेगा। लुके-छिपे खिलाते रहना। ओपन मत खिलाना। कोई पूछे तो मना कर देना। टीआई समझाते हैं कि कल मैं फोन करूंगा तो मेरे घर आना।

थाना प्रभारी कोतवाली को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है। ऑडियो क्लिप के आधार पर कार्रवाई की है। नवीन जैन को कोतवाली का प्रभार दिया गया है। मामले की जांच एएसपी मुकेश श्रीवास्तव को सौंपी गई है।

-बलराम प्रसाद चंद्रवंशी, एसपी, सिवनी

No comments:

Post a Comment